
Fatehpur Hindu Girl Dharmantaran : फतेहपुर में हिन्दू लड़की को ब्लैकमेल कर धर्मपरिवर्तन कराया, दो साल तक करता रहा शोषण, न्याय के लिए दर दर भटक रही पीड़िता
 
                                                 यूपी के फतेहपुर ज़िले से धर्मांतरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक हिन्दू लड़की को झांसे में लेकर राशिद खान नाम के युवक ने ज़बरन धर्म परिवर्तन करा निकाह कर लिया. दो साल तक लड़की का शोषण होता रहा. अब लड़की किसी तरह आरोपी के चंगुल से बाहर निकलकर न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगा रही है.
हाईलाइट्स
- फतेहपुर में राजू बनकर राशिद खान ने हिन्दू लड़की को फंसाया..
- पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आगे आए महंत विजय शर्मा उर्फ़ गणेशदास..
- बड़ा सवाल कब मिलेगा हिन्दू लड़की को न्याय..
Fatehpur News : दुष्कर्म औऱ धर्मांतरण का शिकार पीड़िता न्याय की आस लिए अधिकारियों की चौखट पर घूम रही है. लेकिन अब तक मामले में पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा. पीड़ित हिन्दू लड़की को न्याय दिलाने के लिए महंत विजय शर्मा उर्फ गणेशदास आगे आए हैं. उन्होंने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यदि पीड़ित के साथ न्याय नहीं होता है तो वह आमरण अनशन में बैठ जाएंगें.

महंत के साथ आई पीड़ित लड़की ने बताया कि वह सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है.दो साल पहले सोशल साइट पर खखरेरू के रहने वाले एक मुस्लिम युवक से दोस्ती हुई थी, उसने राजू नाम से दोस्ती की थी,धीरे-धीरे युवक ने करीबी बढ़ाई और एक दिन उसे अपने घर खखरेरू ले गया.
जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। बेहोशी हालत में युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया.उसका आपत्तिजनक वीडियो,फोटो बनाई. होश आने पर युवक ने कहा शादी का प्रस्ताव रखा. वहीं शिकायत करने पर वीडीओ और फोटो वायरल करने की धमकी दी.

लड़की ने बताया कि युवक उसे लेकर गुजरात चला गया. और करीब दो साल तक युवक उसका यौन शोषण करता रहा. उसका दो बार गर्भपात कराया. शादी का दबाव बनाने पर गुजरात मे जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया. इसके बाद छोड़ कर चला गया.
आपबीती बताते वक़्त फफक पड़ी पीड़िता..
पीड़िता अपने साथ हुई ज्यादती की दास्तां बताते वक़्त फफक फफक कर रोने लगी. पीड़िता ने बताया कि अब इस हाल में उसके घर वाले भी उसे अपनाने से इंकार कर रहे हैं. मामले की लगातार अधिकारियों से शिकायत कर रही है. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
मामले में पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

 
          
          
          
          
                 
                 
                 
                 
                 
                 
   
   
  