Fatehpur Barish News: फतेहपुर में अगले पांच दिनों का कैसा रहेगा मौसम, तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 21 Jun 2023 12:04 AM
- Updated 24 Sep 2023 12:54 AM
यूपी के फतेहपुर में अगले 5 दिनों में घने बादल के साथ-साथ तेज हवाओं और हल्की माध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है. आईएमडी (IMD) ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है.
हाइलाइट्स
फतेहपुर में आने वाले पांच दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?
फतेहपुर में 21 जून से 25 जून तक घने बादल और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना
फतेहपुर में कुछ समय के तापमान में होगी थोड़ी गिरावट, बारिश संभावना में किसान
Fatehpur Barish News: उत्तर प्रदेश में लगातार हीट स्ट्रोक के चलते मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. भीषण गर्मी और बढ़े हुए तापमान ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. ऐसे में लोग जल्द से जल्द प्रदेश में बारिश की आस लगाए बैठे हैं. वहीं अगर जनपद फतेहपुर की बात करें तो भीषण गर्मी से लोग लगातार परेशान दिखाई पड़ रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.
फतेहपुर में अगले पांच दिनों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी
फतेहपुर में आने वाले पांच दिनों 21 जून से 25 जून तक मौसम में परिवर्तन की संभावना जताई जा रही है. कृषि मौसम विज्ञानी वसीम खान ने बताया कि इन दिनों में आसमान में घने बादल छाए रह सकते हैं इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ माध्यम से हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विज्ञानी ने कहा कि इन दिनों में वर्तमान की अपेक्षा तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है.
फतेहपुर में अभी और तड़पाएगी गर्मी बारिश की आस लगाए हैं किसान
फतेहपुर में अभी मानसून आने की संभावना नहीं दिखाई पड़ रही है. ऐसे में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं जिससे इस भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिल सके. वहीं संसाधन विहीन किसानों के लिए कुदरत ही एक सहारा है जिसकी आस में वो किसानी करते है. वसीम खान के अनुसार धान की खेती (बेहन) करने के लिए तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक नहीं होना चाहिए जिन किसानों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना चाहिए क्योंकि धान की खेती के लिए खेतों में अधिकतम पानी की आवश्कता होती है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Pollution News: फतेहपुर में फैक्ट्री के प्रदूषण से लोग हुए बीमार, ग्रामीणों ने शुरू किया जन आंदोलन
ये भी पढ़ें- UP Police Vacancy 2023: यूपी पुलिस में बंपर भर्ती 53 हजार पदों के लिए कैसे होगा Recruitment जाने