Uttarakashi हिमस्खलन में फतेहपुर के जवान शुभम भी लापता, परिवार चिंतित, सलामती के लिए प्रार्थना
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Oct 2022 11:55 AM
- Updated 05 Oct 2023 08:59 AM
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बीते दिनों हुए हिमस्खलन में सेना के जवानों का एक दल लापता हो गया है. सेना द्वारा रेस्क्यू चलाया जा रहा है, इसमें फतेहपुर का एक जवान भी शामिल है.
Fatehpur News : सेना के पैरा कमांडों का एक दल बीते एक अक्टूबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन में फंस गया है. लापता जवानों के लिए सेना की तरफ़ से रेस्क्यू चलाया ज रहा है. फ़ंसे हुए जवानों में फतेहपुर का भी एक जवान शामिल है. Uttarkashi Himaskhalan News
जानकारी के अनुसार जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव निवासी शुभम सिंह (22) साल 2018 में सेना में भर्ती हुए थे. पिता देवी प्रसाद सिंह ने बताया कि वर्तमान में बेटे को पैरा कमांडो की आगरा यूनिट में तैनाती मिली थी. ट्रेनिंग के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी गए हुए थे. Fatehpur News
उन्होंने बताया कि शनिवार को यूनिट के कंट्रोल रूम से बताया कि गया कि हादसे में 35 जवान दबे हैं. इसमें छह को निकाला गया है, अन्य हो खोजा जा रहा है.तब से अब तक कोई सूचना नहीं आई है.
पत्नी को बताया था पूरी हो गई ट्रेनिंग..
हादसा वापस लौटते समय हुआ है. कमांडो की पत्नी निधि सिंह ने बताया कि पति ने फ़ोन पर बताया था कि ट्रेनिंग पूरी हो गई है, वापस लौट रहे हैं लेकिन उसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया. इस बीच यूनिट से हिमस्खलन में फंसे होने की जानकारी घर पहुँचीं है.
हिमस्खलन की सूचना से परिवार के लोग चिंतित हैं, सलामती के लिए लोग प्रार्थनाएं, दुआएं कर रहें हैं. पिता देवी प्रसाद ने बताया मेरा छोटा बेटा सत्यम भी सेना में है वह साल 2020 में भर्ती हुआ था.
ये भी पढ़ें- UP Gold Silver Rate Today : यूपी के इन शहरों में सोने औऱ चांदी में उछाल यहाँ हुआ सस्ता
ये भी पढ़ें- Fatehpur Three Children: फतेहपुर में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म! डॉक्टरों ने ऐसे कराई डिलीवरी
ये भी पढ़ें- UP Rain Alert : यूपी में अभी बारिश से राहत नहीं जारी हुआ अलर्ट