UP Shikshak Bharti Ayog : उत्तर प्रदेश में अब इस तरह होगी शिक्षकों की भर्ती, सीएम योगी ने की घोषणा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Jan 2023 03:11 PM
- Updated 19 May 2023 08:12 PM
UP Shikshak Bharti Ayog उत्तर प्रदेश में अब सभी तरह के सरकारी शिक्षको की भर्ती एक ही आयोग के द्वारा की जाएगी,जल्द ही इस आयोग का गठन होगा,सीएम योगी ने इसकी घोषणा कर दी है.
UP Shikshak Bharti Ayog : उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए जल्द ही शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन होगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर दी है.
अभी तक यूपी में शिक्षक भर्ती के लिए अलग अलग आयोग, बोर्ड औऱ प्राधिकारी नियुक्त थे. लेकिन अब एक ही बोर्ड के जरिए बेसिक, माध्यमिक, उच्च औऱ तकनीकी शिक्षण संस्थानों के लिए शिक्षकों का चयन होगा. यही आयोग प्राथमिक औऱ उच्च प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा भी आयोजित कराएगा.
सीएम योगी ने क्या कहा..
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को लोकभवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि वर्तमान में बेसिक, माध्यमिक, उच्च और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के चयन के लिए अलग-अलग प्राधिकारी, बोर्ड व आयोग चल रहे हैं.ऐसे में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नीतिगत सुधारों के तहत शिक्षक चयन आयोगों को एकीकृत स्वरूप दिया जाना उचित होगा.
इस आयोग द्वारा बेसिक, माध्यमिक या उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए मार्गदर्शी सिद्धांत दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि नए आयोग के स्वरूप, अध्यक्ष व सदस्यों की अर्हता, आयोग की शक्तियों और कार्यों के संबंध में रूपरेखा तय करते हुए प्रस्ताव तैयार किया जाए