Yogi Adityanath Kanpur : कानपुर में आज रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, देंगे जीत का मंत्र
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 09 May 2023 09:02 AM
- Updated 03 Jun 2023 11:05 PM
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कानपुर दौरा है,जिसको लेकर जनसभा स्थल पर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है, वहीं आज दूसरे चरण का प्रचार भी थम जाएगा.
हाइलाइट्स
कानपुर में आज सीएम योगी का दौरा
निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्यशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा
सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेंगे केशव नगर स्थित कमर्शियल मैदान
Up cm yogi adityanath in kanpur hold public rally : कानपुर में आज दिनभर फायरब्रांड नेताओं का आवागमन होगा, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं ,भाजपा के प्रत्याशियों को चुनावी समर्थन में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचेंगे जहां वे केशव नगर स्थित कमर्शियल मैदान में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम
कानपुर के केशव नगर स्थित कमर्शियल मैदान में जनसभा स्थल व मंच की सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं, यहां सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा 25 नेता भी मौजूद होंगे ,मौसम और बारिश को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है जिससे बारिश भी चुनावी जनसभा में दखल ना डाल सके, लगातार हेलीपेड और सभास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है.तो वही सीएम की सुरक्षा भी चाक चौबंद की गई है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की जवान कड़ी निगरानी से जनसभा स्थल के आसपास मौजूद रहेंगे इस दौरान भारी संख्या में फ़ोर्स भी मौजूद रहेगा.
ये है सीएम के आने का समय
सीएम योगी आदित्यनाथ के कानपुर आगमन पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है तो वही मुख्यमंत्री की सुरक्षा की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है साथ ही मार्ग में भी परिवर्तन भी किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10:20 पर सुबह गोरखनाथ एयरपोर्ट से गोरखपुर से प्रस्थान करेंगे और 11:05 पर चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे वहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा 11:20 पर निराला नगर मैदान स्थित हेलीपैड पर उनका आगमन होगा जिसके बाद वे सीधा 11:30 बजे कमर्शियल मैदान केशव नगर में चुनावी सभा के लिए पहुंचेंगे.और वहां प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा कर जीत का मंत्र देंगे.वे करीब 1 घण्टे वे कानपुर में रहेंगे जिसके बाद वे बाँदा और चित्रकूट में सभा के लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Yogi Adityanath Kanpur : कानपुर में आज रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, देंगे जीत का मंत्र
ये भी पढ़ें- Fatehpur Court News : फतेहपुर में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किडनैपिंग के मामले में दो लोगों को उम्रकैद
ये भी पढ़ें- कानपुर निकाय चुनाव न्यूज़ : आप पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने विपक्ष पर जमकर कसे तंज