कानपुर निकाय चुनाव 2023 : चुनावी गानों से जनता को रिझाने का प्रयास
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 03 May 2023 12:56 PM
- Updated 27 May 2023 09:49 AM
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव का प्रचार थमने को है वहीं दूसरे चरण के चुनाव में कानपुर में प्रत्याशी चुनावी गानों से एक दूसरे पर वार कर रहे है.
हाइलाइट्स
कानपुर में चुनावी गानों की धूम
सपा और भाजपा चुनावी गानों के साथ कर रहे प्रचार
11 मई को है कानपुर में चुनाव
Campaigning with election songs in kanpur : कानपुर में दूसरे चरण में वोटिंग होनी है जिसको लेकर सभी दल के मेयर प्रत्याशी जबरस्त तरह से चुनावी जन्मसम्पर्क कर सियासी चुनावी गानों से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए दिखाई दिए. तो वही चुनाव में पूरी ताकत भी झोंक रहे है.
नगर निकाय चुनाव की लड़ाई बड़ी ही दिलचस्प होते दिख रही है जहां अबकी बार चुनावी गानों से एक दूसरे पर तंज कसा जा रहा है, तो वहीं फिल्मी गीतों की धुनों के बहाने जनता के दिलो में उतरने का प्रयास भी किया जा रहा है.
चुनावी गानों से दिल जीतने का प्रयास
उधर सपा प्रत्याशी के जनसम्पर्क में कुछ इस तरह से लुंगी डांस गाने की तर्ज पर गीत गाया गया, खूब वसूला टैक्स, दो नम्बर का टैक्स ,बंटी टैक्स, बंटी टैक्स ,बंटी टैक्स गीत की गूंज हर तरफ सुनाई दी.
वही भाजपा मेयर प्रत्याशी के प्रचार रथ में कुछ इस तरह से गीत गाये गए कमल पर मुहर लगाएंगे, मोतीझील पहुंचाएंगे, गलियों का अब होगा विकास,जनता की पूरी होगी आस, हम सब मिलकर बात करेंगे,जात पात से दूर रहेंगे ऐसे चुनावी गानों के से जनता का दिल जीतने का प्रयास किया गया.
ये भी पढ़ें- कानपुर निकाय चुनाव 2023 : चुनावी गानों से जनता को रिझाने का प्रयास
ये भी पढ़ें- Kanpur Nikay Chunav 2023 News : निकाय विकास रथ के पहिए को बढ़ाने,शहर में होंगे भाजपा के बड़े नेता