×
विज्ञापन

BTEUP Result 2023 : उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट घोषित यहां जाकर करें चेक

विज्ञापन

BTEUP Result 2023 : उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (बीटीईयूपी) ने विषय सेमेस्टर और बैक पेपर परीक्षा दिसंबर 2022 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर घोषित कर दिया है संबंधित छात्र अब इसे ऑनलाइन जाकर चेक कर सकते हैं

हाइलाइट्स

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट घोषित

बीटीईयूपी परीक्षा में 178691 परीक्षार्थी हुऐ थे सम्मिलित 93190 पूरी तरह से पास 74507 छात्र बैक पेपर
कोविड 19 की वजह से परीक्षाओं में हो रहा था विलंब शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के आदेश पर समय पर परिणाम घो

BTEUP Result 2023 : यूपी की प्राविधिक शिक्षा परिषद ने दिसंबर 2022 के परीक्षा परिणामों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट  bteup.ac.in पर अपलोड कर दिया है जिसमें विषय सेमेस्टर परीक्षा और बैक पेपर परीक्षा परिणाम सम्मलित हैं. छात्र अपने परिणामों को BTEUP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं

विज्ञापन
विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक कोविड- 19 की वजह से सत्र में देरी हुई थी. जिसके चलते उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा था कि परीक्षाएं समय से होंगी और समय से नतीजे भी जारी करने के आदेश दिए थे. जिसके चलते बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन यूपी ने मंगलवार को यूपी ओड सेमेस्टर रिजल्ट जारी कर दिया है. आपको बतादें कि पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर की परीक्षा में 1,78,691 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 93,190 परीक्षार्थी पास हुए है जबकि 74507 छात्र बैक पेपर परीक्षा देने के बाद सफल हुए हैं.

बोर्ड सचिव एफआर खान ने उत्तीर्ण हुए छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित करने के बाद तय समय में परिणाम जारी किया गया है. साथ अनुचित कार्रवाई के कारण 82 छात्रों का परिणाम रोका गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- UP Board 10th 12th Result 2023 : इस बार जल्दी जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट क्या है लेटेस्ट अपडेट्स

ये भी पढ़ें- UP Board Toppers Prize 2022:यूपी बोर्ड टॉपर्स छात्र छात्राओं को योगी सरकार देती है लाखों का ईनाम

ये भी पढ़ें- UPPSC PCS Topper 2021 Interview : फतेहपुर के प्रवीण ने किया पीसीएस टॉप, पिता थे नलकूप ऑपरेटर


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।