Border Gavaskar Troffy : ऑस्ट्रेलिया को भारत ने सस्ते में समेटा जड़ेजा ने लिए 5 विकेट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 09 Feb 2023 03:14 PM
- Updated 17 Mar 2023 02:01 AM
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरु हुई बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का पहला मुकाबला गुरुवार से शुरु हो गया है. टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा, टर्निंग ट्रैक पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 177 रनों पर ऑलआउट हो गई.
Border Gavaskar Troffy :
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला गुरुवार से शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा औऱ डेविड वार्नर 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
उस्मान ख़्वाजा को मोहम्मद सिराज ने LBD आउट किया और फिर अगले ओवर में वार्नर को मोहम्मद समी ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद स्टीव स्मिथ औऱ मार्न्स लाबुनेशन ने 82 रनों की साझेदारी की और लंच तक विकेट नहीं गिरने दिया. लेकिन लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेटों की पतझड़ लग गई. पहले जडेजा की गेंद पर लाबुनेशन स्टंप आउट हुए, डेब्यू कर रहे भारत के विकेटकीपर केएस भरत ने अपने अंतर्रराष्ट्रीय करियर की पहली स्टम्पिंग की.
एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरते चले गए, चोट के चलते लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जड़ेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाँच विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन ने तीन समी औऱ सिराज को एक एक सफलता मिली. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 63.5 ओवरों में 177 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गई.
भारत की पहली पारी शुरु हो गई है. रोहित शर्मा औऱ केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की है. रोहित शर्मा ने पहले ओवर में ही तीन चौके जड़ अपने इरादे साफ कर दिए हैं. ख़बर लिखे जाने तक भारत का स्कोर आठ ओवरों में बिना विकेट खोए 33 रन पहुँच गया है. रोहित शर्मा 6 चौके मारकर 28 गेंदों में 31 रन बनाकर वहीं राहुल 20 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं
ये भी पढ़ें- Up Accident News : यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू रोडवेज बस ने 7 को कुचला
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर में पकड़ा गया डीजल चोर गैंग, ऐसे करते थे चोरी