Banda Boat Accident: बांदा नाव हादसे में अब तक 11 शव बरामद फतेहपुर के किशनपुर मझिगवां घाट पर आधा दर्जन शव उतराते मिले
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 13 Aug 2022 04:13 PM
- Updated 03 Jun 2023 07:24 AM
बांदा नाव हादसे में (Banda Boat Accident Update) अब तक 11 शव बरामद कर लिए गए हैं शुक्रवार देर रात आधा दर्जन शव नरौली किशनपुर मझिगवां घाट पर नदी में उतराते दिखे. सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हे यमुना (Yamuna) नदी से बाहर निकाला. पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट (Banda Boat Accident Update Fatehpur kishanpur Majhiganva Banda Marka Ghat Hadsa News)
Banda Boat Accident News Update: बांदा में हुए नाव हादसे में अब तक 11 शव बरामद कर लिए गए हैं. मरका (Banda Marka) थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना में 17 लोग लापता हो गए थे जिनमें से 6 शव पानी में उतराते हुए फतेहपुर (Fatehpur) के नरौली किशनपुर मझिगवां (Kishanpur Majhiganva) घाट पर शुक्रवार देर रात दिखाई दिए जिन्हें पुलिस और क्षेत्रीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया (Banda Boat Accident Update Fatehpur kishanpur Majhiganva Banda Marka Ghat Hadsa News)
बांदा पुलिस,फतेहपुर पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीमें लगातार शवों की तलास कर रही है. फतेहपुर के नरौली किशनपुर मझिगवां घाट से 6 लोगों के शव बरामद करने के साथ एक और शव बरामद किया गया है जिसकी शिनाख्त हो गई है.
फतेहपुर प्रशासन द्वारा पाए गए मृतकों के शवों का परीक्षण उनके सगे संबंधियों द्वारा किया गया है उनका विवरण
1. रामकरण पुत्र बैजनाथ निवासी समगरा थाना मर्का जनपद बांदा के रूप में उनके परिजनों द्वारा की गई है.
2. श्रीमती गीता पत्नी बृज किशोर निवासी मुड़वारा जनपद बांदा के रूप में हुई है.
3. झुल्लु पुत्र लाला मुसुवा का डेरा सरकंडी थाना असोथर.
4. माया देवी पत्नी दिनेश चंद्र निवासी मर्का जनपद बाँदा की शिनाख्त हुई है.
5. थाना असोथर क्षेत्रान्तर्गत मिले शव की शिनाख्त प्रीती पत्नी विकास मटेहना थाना मर्का जनपद के रूप में हुई है.
6. एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त सीमा पत्नी रामसजीवन निवासी कुमेड़ा जनपद फ़तेहपुर के रूप में हुई है.
7. बाबू पुत्र गया प्रसाद निवासी निभौर जनपद बांदा के रूप में शिनाख्त हुई है.
बांदा नाव हादसे (Banda Boat Hadsa) में मरने वालो के परिजनों को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है साथ ही अपने कई मंत्रियों को वहां पहुंचने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही प्रशासन को निर्देशित किया है कि मृतकों जल्द से जल्द ढूंढा जाए
ये भी पढ़ें- Banda Boat Accident: बांदा की नाव में फतेहपुर के इतने लोग थे सवार,देर शाम रामनगर कौंहन पहुंचीं डीएम श्रुति