Kanpur Jai Bajpai news : दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के खजांची की नहीं गयी अकड़,किया कुछ ऐसा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 May 2023 07:35 PM
- Updated 14 Oct 2023 09:19 AM
उत्तर प्रदेश का चर्चित बिकरु कांड देश का चर्चित कांड रहा है, दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के 2 जुलाई 2020 के उस जघन्य वीभत्स हत्याकाण्ड की रात को कोई नहीं भूल सकता, जिसके बाद दुर्दांत अपराधी के साथ ही गिरोह का भी खात्मा हो गया, वहीं विकास दुबे का एक और साथी जो उसके जमीनों से लेकर अन्य गैर कानूनी कार्यो की देखरेख के मामले में जेल में बंद है लेकिन अभी तक उसकी अकड़ नहीं गयी.
हाइलाइट्स
दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी ने खोया आपा
पेशी के दौरान मीडियाकर्मी के कैमरे पर मारा हाथ
चर्चित बिकरु कांड के आरोपी विकास दुबे के गैर कानूनी कार्यो की करता था देखरेख
Accused Jai Bajpai lost his temper when he appeared in the court : दरअसल दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का साथी जय बाजपेयी जिसे विकास दुबे का खजांची कहा जाता है, उसके जमीन से लेकर हर ऐसे गैर कानूनी कार्य मे उसका पूरा हाथ था और उसकी देखरेख में शामिल था, 2020 में हुए बिकरु कांड के बाद से वह कानपुर देहात की माती जेल में बंद है, आज धोखाधड़ी के मामले में उसे कानपुर कोर्ट पेशी के लिए लाया गया था जहां सामने से उसका वीडियो बना रहे शख्श को देख तिलमिला उठा और उसके कैमरे पर हाथ मारकर चला गया वही इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
आरोपी जय बाजपेई ने कैमरे में मारा हाथ
जानकारी के मुताबिक आरोपी जय बाजपेयी को किसी धोखाधड़ी मामले में माती जेल से कानपुर कोर्ट लाया गया था जहां मीडियाकर्मी ने उसको आते देख वीडियो बनाना शुरू कर दिया फिर क्या था जय को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसके कैमरे पर जोर से हाथ मार दिया,और कोर्ट रूम चला गया.
वहीँ ये वीडियो वायरल होने के बाद जय के अधिवक्ता का कहना है कि जानबूझकर उसका वीडियो बनाया जा रहा था वीडियो बनाने वाला शख्स उसके क्षेत्र का ही ये विपक्ष की शरारत है ,फिलहाल जय बाजपेयी कोर्ट से सीधे माती जेल के लिए रवाना हो गया है.
क्या था बिकरु कांड
गौरतलब है कि 2 जुलाई 2020 में कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने मिलकर देर रात जाल बिछाकर सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की बेरहमी से नृशंस हत्या कर दी थी वही जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे और उसके साथियों को एनकाउंटर में मार गिराया था इसी बीच विकास दुबे का करीबी और विकास की काली कमाई को सफेद के बदलने वाले जय बाजपेई का नाम उजागर हुआ था जिसे विकास दुबे का खजांची भी कहा जाता है, जिसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है बिकरु कांड के बाद से आरोपी जय बाजपेयी कानपुर देहात के माती जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Jai Bajpai news : दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के खजांची की नहीं गयी अकड़,किया कुछ ऐसा
ये भी पढ़ें- Kanpur SpiceJet News : स्पाइसजेट के इस निर्णय के बाद कानपुरवासियों के लिए दिल्ली हुआ दूर
ये भी पढ़ें- Kanpur hostel news : हॉस्टल को बना रखा था अराजकता का अड्डा,प्रशासन का चला डंडा