×
विज्ञापन

Road Accident In Kanpur: बिल्हौर में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे तीन बुजुर्गों को रौंदा,रौंदने के बाद कार गिरी गड्ढे में - तीन की मौत

विज्ञापन

Kanpur Bilhaur Road Accident: कानपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखाई दिया, सड़क किनारे बैठे 3 बुजुर्गों को रौंदते हुए तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेतों में जा पलटी,इस हादसे में तीनों की मौत हो गई जबकि दो घायल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

हाइलाइट्स

बिल्हौर के माखनपूरवा गांव में भीषण सड़क हादसे से मचा हड़कम्प

अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को रौंदा
लोगों को रौंदने के बाद कार गिरी गड्ढे में,3 की मौत

Kanpur Bilhaur Road Accident : कानपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखाई दिया. बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के माखनपुरवा गांव में सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को तेज रफ्तार कार रौंदते हुए अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई. हादसे की सूचना पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. आनन फानन में राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए राहत कार्य शुरू किया लेकिन इस हादसे में तीन की दर्दनाक मौत हो चुकी थी. जबकि कार में फंसे दो लोग घायल है, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल भेजा गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

सड़क किनारे छांव में कर रहे थे आराम

जानकारी के मुताबिक कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के माखन पुरवा गांव में सोमवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया जब रसूलाबाद से बिल्हौर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदते हुए खेत में जा पलटी. हादसे की सूचना पर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

 राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए बचाव कार्य शुरू किया.इस हादसे की चपेट में आए माखनपुरवा गांव के ही अहिबरन सिंह, टीका पुरवा के घसीटे और उनके बड़े भाई सुरेंद्र जिनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है यह तीनों बाग की रखवाली कर रहे थे और कुछ देर पहले ही आराम करने के लिए छांव में बैठे थे.

हादसे में कार भी अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरी लोगों ने कार में अंदर फंसे 2 लोगों को जख्मी हालत में बाहर निकाला और पुलिस की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.फिलहाल घटनास्थल पर लोगों की भीड़ को पुलिस ने अलग करते हुए यातायात को बहाल कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्यवाई शुरू कर दी है.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Mohali Kanpur Crime : साहब ! पति बेटी पर रखता था गन्दी नियत,इसलिए मार दिया- बेटी संग पकड़ी गई आरोपित महिला

ये भी पढ़ें- Fire On Kanpur Central : कानपुर सेंट्रल स्टेशन के इस प्लेटफार्म के फूड स्टॉल में लगी भीषण आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- Icc world cup 2023 schedule : वर्ल्ड कप 2023 का ड्राफ्ट शेड्यूल जारी ! 15 अक्टूबर को भारत और पाक के बीच महामुकाबला अहमदाबाद में


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।