Road Accident In Kanpur : कानपुर में दर्दनाक हादसा तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में मारी टक्कर,एक छात्रा की मौत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 01 May 2023 03:06 PM
- Updated 28 May 2023 04:32 AM
कानपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां तेज रफ्तार कार ने स्कूली बच्चों से भरी ई रिक्शा को टक्कर मार दी जिसमें ई रिक्शा में सवार 5 बच्चो में से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 मामूली रूप से घायल है,मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है.
हाइलाइट्स
तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में मारी टक्कर
कानपुर सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत
कार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Road Accident In Kanpur : जानकारी के मुताबिक कोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार का कहर दिखाई दिया है जहां एक तेज रफ्तार कार ने डॉल्फिन चौराहे के पास स्कूली बच्चों से भरे ई रिक्शा को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही रिक्शा पलट गया और उसमें सवार बच्चे भी नीचे गिर पड़े जिसमें एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 मामूली रूप से घायल है.
कैसे हुआ ये हादसा
बताया जा रहा है सभी बच्चे विष्णुपुरी स्थित एनएलके स्कूल के है सुबह ई रिक्शा से स्कूल के लिए निकले थे डॉल्फिन चौराहे के पास पहुंचते ही कोहना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी,इस टक्कर में कक्षा 6 की छात्रा कल्पना की मृत्यु हो गई , जबकि अन्य को मामूली चोट आई है, राहगीरों ने किसी तरह चालक को पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दी,घटनास्थल पर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार समेत थाने का फोर्स पहुंचा और कार चालक को हिरासत में लिया तो वही बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया उधर बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.
उधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार नाबालिग लड़का चला रहा था जब ये घटना हुई तो वह उतरकर बगल में बैठे ड्राइवर को अपनी जगह पर बैठा दिया, वहीं डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि एनएलके स्कूल के बच्चे थे जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 3 बच्चे सुरक्षित है फिलहाल मामले में कार चालक को पकड़ लिया है और सीसीटीवी खंगालते हुए जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Aruna Kori News : निकाय चुनाव से दो दिन पहले इस कद्दावर नेता ने बीजेपी का थामा दामन, जानिए आप भी
ये भी पढ़ें- Kanpur Aruna Kori News : निकाय चुनाव से दो दिन पहले इस कद्दावर नेता ने बीजेपी का थामा दामन, जानिए आप भी