Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Amrit Bharat Station Scheme: देश के 508 रेलवे स्टेशनों का अमृत स्टेशनों के रूप में होगा कायाकल्प ! फतेहपुर सहित यूपी के 55 स्टेशन भी योजना में शामिल

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन शुभारंभ किया. पीएम ने वर्चुअली देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और आधुनिकीकरण को लेकर आधारशिला रखी.इन 508 स्टेशन में यूपी के 55 रेलवे स्टेशन्स भी शामिल है,जिनका भी कायाकल्प किया जाएगा.सीएम योगी इस शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े और उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.

Amrit Bharat Station Scheme: देश के 508 रेलवे स्टेशनों का अमृत स्टेशनों के रूप में होगा कायाकल्प ! फतेहपुर सहित यूपी के 55 स्टेशन भी योजना में शामिल
अमृत भारत स्टेशन स्कीम का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ
ADVERTISEMENT

हाईलाइट्स

  • अमृत भारत स्टेशन स्कीम का शुभारंभ, पीएम मोदी में वर्चुअली रखी आधारशिला
  • 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प,यूपी के 55 स्टेशन शामिल,बनेंगे अमृत स्टेशन
  • सीएम योगी ने पीएम मोदी का किया आभार व्यक्त, वर्चुअली जुड़े सीएम कार्यक्रम में

Amrit Bharat Railway Station Yojana : मोदी सरकार रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात देने जा रही है. विशेष सुविधाओ से लैस रेलवे स्टेशन्स का पुनर्विकास और कायाकल्प किया जाएगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन शुभारंभ किया. इस अवसर पर 508 रेलवे स्टेशनों को नए कलेवर में विकसित करने के लिए आधारशिला भी रखी. फतेहपुर सहित उत्तर प्रदेश के 55 रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ

देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है.स्टेशनों को हाईटेक सुविधाओ से लैस के साथ ही आधुनिकीकरण और पुनर्विकास के लिए रविवार को दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना का ऑनलाइन शुभारंभ करते हुए आधारशिला रखी. इस योजना का कुल बजट 24 हज़ार 700 करोड़ रुपये है.लगभग 1300 रेलवे स्टेशन्स को मल्टी मॉडल हब के तहत विकास होगा. लेकिन पहले फेज में 508 स्टेशन्स का पुनर्विकास किया जाएगा.

आधुनिकीकरण से लैस होंगे 508 रेलवे स्टेशन

Read More: Train Ticket Price Hike: लंबी दूरी की रेल यात्रा होगी महंगी? 1 जुलाई से बढ़ सकता है ट्रेन किराया, जानें किसे पड़ेगा ज्यादा असर

इन 508 स्टेशनों के कायाकल्प के लिए 24 हज़ार 700 करोड रुपए निर्धारित किए गए हैं. पीएम मोदी ने वर्चुअली आधारशिला रखते हुए कहा कि देश में आधुनिक ट्रेनें बढ़ रही है, स्टेशन भी हाईटेक हो रहे हैं. स्टेशन पर बैठने की सुविधाओं के लिए बढ़िया कुर्सियां है. वाईफाई का प्रयोग किया जा रहा है.ऐसी तमाम यात्रियों की उत्कृष्ट सुविधाओं को देखते हुए आगे भी स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा.

Read More: MP Journalist News: एसपी ने चाय पर पत्रकारों को बुलाकर लात घूंसे और चप्पलों से किया स्वागत ! खिलाफ़ ख़बर लिखोगे तो यही हश्र होगा

हमारी प्राथमिकता रेलवे को हाईटेक बनाना है और हर उन चीज़ों को ध्यान रखना है जिससे पर्यावरण पर असर न पड़े .यात्रियों को एक बेहतर वातावरण का माहौल दिया जाएगा. 2030 तक भारत एक ऐसा देश होगा जिसकी रेलवे नेट जीरो उत्सर्जन पर चलेगी.

Read More: अहमदाबाद विमान हादसे में कितनो की मौत: 242 में से 241 की मौत, चमत्कार से बचे रमेश विश्वास कुमार, मिलेगी 1 करोड़ की सहायता

उत्तरप्रदेश के भी 55 रेलवे स्टेशन बनेंगे अमृत स्टेशन,सीएम योगी ने पीएम का जताया आभार

इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअली जुड़े. आपको बता दें कि देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और आधुनिकीकरण में फतेहपुर सहित उत्तर प्रदेश के 55 रेलवे स्टेशन भी शामिल है.जिन्हें अमृत स्टेशन बनाया जाएगा और कायाकल्प होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री को ट्वीट करके आभार व्यक्त किया.

हाईटेक स्टेशनों के साथ परिसर में स्थानीय कला संस्कृति को किया जाएगा विकसित

उत्तर प्रदेश के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत 4355 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश के 55 अमृत रेलवे स्टेशंस का आधुनिकीकरण और पुनर्विकास किया जाएगा. यह सब यात्रियों के उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं के लिए किया जा रहा है. देश के सभी 508 स्टेशन हाईटेक सुविधाओं से लैस होंगे. स्टेशन्स के आधुनिकीकरण के अलावा स्थानीय कला संस्कृति को भी स्टेशन परिसर में सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा.. 

फतेहपुर पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किया शिलान्यास 

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 508 रेलवे स्टेशन के कायाकल्प शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के फतेहपुर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पहुंचे. फतेहपुर सहित प्रदेश के 55 रेलवे स्टेशन को इस योजना के तहत शामिल किया गया है. जनपद के इस कार्यक्रम में जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, विधायक विकास गुप्ता, जयकुमार जैकी, राजेंद्र पटेल कृष्णा पासवान सहित जिले के आला अधिकारी और अपर रेलवे प्रबंधन चंद्रप्रकाश गुप्ता भी मौजूद रहे.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिला पूर्ति कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के...
Moradabad News: मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स
सावन का पहला सोमवार: भोलेनाथ की कृपा से चमकेगा भाग्य ! जानिए 14 जुलाई 2025 का राशिफल
Hamirpur News: किसान का बेटा बना वैज्ञानिक ! खेतों की पगडंडियों से निकलकर BARC तक पहुंचा हमीरपुर का ज्ञानेश त्रिपाठी
Fatehpur News: फतेहपुर का 150 साल पुराना हनुमान मंदिर विवादों में ! भूमि पूजन के दौरान नारे बाजी, घंटों रहा घमासान
आज का राशिफल 13 जुलाई 2025: जानिए किस राशि के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन
Fatehpur News Today: समधी के प्यार में सब कुछ लुटा बैठी समधन ! फतेहपुर में 50 वर्षीय महिला फरार, बहू-बेटा लगा रहे चक्कर

Follow Us