
Gold-Silver Price Today: जानिए सोना-चांदी के आज का भाव ! सोना लेने से पहले मूल्य की जांच कर लें अवश्य
सोने चांदी का आज का भाव क्या है
सोने चांदी (Gold-Silver) की कीमतों पर आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कुछ हद तक सोने में राहत जरूर है. बीते दिन 10 ग्राम सोने का भाव 57,700 रुपये थी. आज का भाव 57,600 रुपये है. बात की जाए 24 कैरेट सोने की कीमत आज 62,830 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 62,950 रुपये था. आज आपके पास अच्छा अवसर है सोना खरीदने का क्योंकि उतार-चढ़ाव (Ups And Downs) बना ही रहता है. याद रहे जब भी सोना (Gold) खरीदने जाएं मूल्य की जांच अवश्य कर सकते हैं.
सोना-चांदी के भावों में उतार चढ़ाव, इन शहरों में भाव
सोना-चांदी (Gold-Silver) के भावों (Price) में आज कुछ तक राहत जरूर है. जब भी सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार दुकानदार से इसका मूल्य अवश्य पूछे, एक दो जगह और फोन कर संतुष्ट हो लें. चलिए यूपी के इन शहरों में आज सोने-चांदी का भाव क्या है आपको बताते हैं. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत 57,600 रुपये है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 62,830 है. दाम में कोई बदलाव नहीं है.

चांदी के दाम में बदलाव
भारत में आज एक किलो चांदी (Silver) खरीदना चाहते है तो आपको जेब से 76,600 रुपये ढीले करने होंगे. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक किलो चांदी के भाव की बात करें तो ये कुछ इस तरह है.
सिल्वर के भावों की बात करें तो एक किलो चांदी का रेट 76,600 रुपये है. वहीं, ये दाम कल 76,600 रुपये प्रति किलो था. फिलहाल कोई परिवर्तन चांदी (Silver) के भावों (Rate) में नहीं हुआ है.
