Anamika Sharma Skydiving: प्रभू श्री राम का ध्वज लेकर, 13 हज़ार फुट की ऊँचाई से लगा दी छलांग ! हर तरफ हो रही अनामिका की चर्चा

अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. जिसे लेकर तैयारियां जोरों-शोरो से हो रही है. राम मंदिर निर्माण में देश का हर व्यक्ति निस्वार्थ भाव से अपनी सहभागिता दिखा रहा है, ऐसे में इस भव्य आयोजन के सम्मान में 22 वर्षीय अनामिका (Anamika) ने आसमान से 13000 फुट की ऊंचाई पर जय श्रीराम के नाम का ध्वज लेकर छलांग लगाकर एक नया इतिहास रच डाला.
जय श्रीराम बोलकर लगाई युवती ने छलांग
प्रयागराज (Prayagraj) की रहने वाली 22 साल की अनामिका शर्मा (Anamika Sharma) ने सात समुंदर पार बैंकॉक (Bangkok) में आसमान से 13000 फीट की ऊंचाई से राम मंदिर के ध्वज को लेकर आसमान से छलांग लगाई है. आपको बता दें कि अनामिका के नाम पहले से ही स्काईडाइविंग (Skydiving) क्षेत्र में कई रिकॉर्ड शामिल है. दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या के श्री राम मंदिर में रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है इसी के सम्मान में प्रयागराज की इस बेटी ने देश का नाम रोशन करते हुए यह कारनामा कर दिखाया है.
विदेश की धरती पर श्रीराम की गूंज

अनामिका शर्मा के पिता सेना (Army) के रिटायर्ड ऑफिसर है एक समय पहले वह भी स्काईडाइविंग (Skydiving) करते थे उन्हें ऐसा करता देख बचपन से ही कहीं ना कहीं अनामिका के मन में भी स्काईडाइविंग करने की सोची और छोटी सी उम्र में ही उसने कई बार आसमान से छलांग लगाई है लेकिन इस बार उसने जो सम्मान भगवान राम की प्रति दिखाया है वह काफी काबिले तारीफ है
मां बोली बेटी पर प्रभू की है कृपा
इतनी ऊंचाई से छलांग लगाकर रचा इतिहास
वहीं अनामिका (Anamika) का कहना है कि वह खुद भगवान श्रीराम की भक्त है. जब उसे मालूम पड़ा कि अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है ऐसे में वह भी मंदिर के निर्माण कार्य में अपनी सहभागिता दिखाना चाहती थी तो उसने अपने ही हुनर के जरिए कुछ ऐसा करने की सोची जिससे कि भगवान श्रीराम का नाम देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में ही छाया रहे. इसलिए उसने स्काईडाइविंग का सहारा लिया और सफल लैंडिंग कर नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफल साबित हुई है.