oak public school

Anamika Sharma Skydiving: प्रभू श्री राम का ध्वज लेकर, 13 हज़ार फुट की ऊँचाई से लगा दी छलांग ! हर तरफ हो रही अनामिका की चर्चा

अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. जिसे लेकर तैयारियां जोरों-शोरो से हो रही है. राम मंदिर निर्माण में देश का हर व्यक्ति निस्वार्थ भाव से अपनी सहभागिता दिखा रहा है, ऐसे में इस भव्य आयोजन के सम्मान में 22 वर्षीय अनामिका (Anamika) ने आसमान से 13000 फुट की ऊंचाई पर जय श्रीराम के नाम का ध्वज लेकर छलांग लगाकर एक नया इतिहास रच डाला.

Anamika Sharma Skydiving: प्रभू श्री राम का ध्वज लेकर, 13 हज़ार फुट की ऊँचाई से लगा दी छलांग ! हर तरफ हो रही अनामिका की चर्चा
इस लड़की ने आसमान से लहराया जय श्री राम का ध्वज, फोटो साभार सोशल मीडिया

जय श्रीराम बोलकर लगाई युवती ने छलांग

प्रयागराज (Prayagraj) की रहने वाली 22 साल की अनामिका शर्मा (Anamika Sharma) ने सात समुंदर पार बैंकॉक (Bangkok) में आसमान से 13000 फीट की ऊंचाई से राम मंदिर के ध्वज को लेकर आसमान से छलांग लगाई है. आपको बता दें कि अनामिका के नाम पहले से ही स्काईडाइविंग (Skydiving) क्षेत्र में कई रिकॉर्ड शामिल है. दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या के श्री राम मंदिर में रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है इसी के सम्मान में प्रयागराज की इस बेटी ने देश का नाम रोशन करते हुए यह कारनामा कर दिखाया है.

विदेश की धरती पर श्रीराम की गूंज

जब विदेश में भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) के नाम का ध्वज आसमान में लहरता हुआ दिखाई दिया तो थाईलैंड (Thailand) में मौजूद लोग भी यह दृश्य देखकर दंग रह गए. क्योंकि थाईलैंड में रहने वाले लोग हनुमान जी को अपना रक्षक मानते हैं और भगवान हनुमान जी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्रीराम के भक्त हैं भारत की इस बेटी के कार्य के बाद देशभर में उसकी चर्चा हो रही है.

अनामिका शर्मा के पिता सेना (Army) के रिटायर्ड ऑफिसर है एक समय पहले वह भी स्काईडाइविंग (Skydiving) करते थे उन्हें ऐसा करता देख बचपन से ही कहीं ना कहीं अनामिका के मन में भी स्काईडाइविंग करने की सोची और छोटी सी उम्र में ही उसने कई बार आसमान से छलांग लगाई है लेकिन इस बार उसने जो सम्मान भगवान राम की प्रति दिखाया है वह काफी काबिले तारीफ है

मां बोली बेटी पर प्रभू की है कृपा

वही बेटी द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर अनामिका की मां भी काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि हम सभी भगवान श्री राम के भक्त हैं अयोध्या में भगवान श्रीराम (Lord Ram) का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है ऐसे में हम सभी किसी भी माध्यम से यदि उस मंदिर के निर्माण का हिस्सा बनते हैं तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी. आज हमारी बेटी ने जो किया है बड़े-बड़े लोग ऐसा करने से डरते हैं लेकिन यह भगवान श्री राम की कृपा ही है जिसे हमारी बेटी ने कर दिखाया है.

Read More: Vikram Samvat Hindu Nav Varsh 2024: विक्रम संवत की शुरुआत कब हुई? क्यों कहा जाता है इसे हिंदू नववर्ष

इतनी ऊंचाई से छलांग लगाकर रचा इतिहास

वहीं अनामिका (Anamika) का कहना है कि वह खुद भगवान श्रीराम की भक्त है. जब उसे मालूम पड़ा कि अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है ऐसे में वह भी मंदिर के निर्माण कार्य में अपनी सहभागिता दिखाना चाहती थी तो उसने अपने ही हुनर के जरिए कुछ ऐसा करने की सोची जिससे कि भगवान श्रीराम का नाम देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में ही छाया रहे. इसलिए उसने स्काईडाइविंग का सहारा लिया और सफल लैंडिंग कर नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफल साबित हुई है.

Read More: Kanpur Buddha Devi Temple: कानपुर में दो सौ साल पुराना ऐसा देवी मंदिर ! जहां मिठाई की जगह हरी सब्जियों का लगता है भोग

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Lakhimpur Khiri Crime News: नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर आरोपी ने मारपीट करते हुए तीन दिनों तक किया रेप ! पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा Lakhimpur Khiri Crime News: नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर आरोपी ने मारपीट करते हुए तीन दिनों तक किया रेप ! पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा
यूपी (Up) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) में एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) को बंधक बनाकर तीन दिनों तक रेप...
Kanpur Crime In Hindi: सोशल मीडिया पर दोनों में बढ़ी नजदीकियां ! युवक जब मिलने पहुंचा घर, सच्चाई निकली कुछ और, युवक खो बैठा आपा
Tragic Accident In Unnao: उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा ! बस और ट्रक की टक्कर से 6 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल
Amit Shah In Kanpur: कानपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ! लोकसभा चुनाव को लेकर करी बैठक
Prayagraj Crime In Hindi: महिला को तीन दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगे एक करोड़ 48 लाख रुपये ! पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
Ghaziabad Crime In Hindi: बेटी के 25 वर्षीय दोस्त को पिता ने गोलियों से किया छलनी ! मौके पर हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार
Bulandshahr News In Hindi: बहू का सास पर आया दिल ! सास से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार

Follow Us