Anamika Sharma Skydiving: प्रभू श्री राम का ध्वज लेकर, 13 हज़ार फुट की ऊँचाई से लगा दी छलांग ! हर तरफ हो रही अनामिका की चर्चा

अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. जिसे लेकर तैयारियां जोरों-शोरो से हो रही है. राम मंदिर निर्माण में देश का हर व्यक्ति निस्वार्थ भाव से अपनी सहभागिता दिखा रहा है, ऐसे में इस भव्य आयोजन के सम्मान में 22 वर्षीय अनामिका (Anamika) ने आसमान से 13000 फुट की ऊंचाई पर जय श्रीराम के नाम का ध्वज लेकर छलांग लगाकर एक नया इतिहास रच डाला.

Anamika Sharma Skydiving: प्रभू श्री राम का ध्वज लेकर, 13 हज़ार फुट की ऊँचाई से लगा दी छलांग ! हर तरफ हो रही अनामिका की चर्चा
इस लड़की ने आसमान से लहराया जय श्री राम का ध्वज, फोटो साभार सोशल मीडिया

जय श्रीराम बोलकर लगाई युवती ने छलांग

प्रयागराज (Prayagraj) की रहने वाली 22 साल की अनामिका शर्मा (Anamika Sharma) ने सात समुंदर पार बैंकॉक (Bangkok) में आसमान से 13000 फीट की ऊंचाई से राम मंदिर के ध्वज को लेकर आसमान से छलांग लगाई है. आपको बता दें कि अनामिका के नाम पहले से ही स्काईडाइविंग (Skydiving) क्षेत्र में कई रिकॉर्ड शामिल है. दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या के श्री राम मंदिर में रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है इसी के सम्मान में प्रयागराज की इस बेटी ने देश का नाम रोशन करते हुए यह कारनामा कर दिखाया है.

विदेश की धरती पर श्रीराम की गूंज

जब विदेश में भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) के नाम का ध्वज आसमान में लहरता हुआ दिखाई दिया तो थाईलैंड (Thailand) में मौजूद लोग भी यह दृश्य देखकर दंग रह गए. क्योंकि थाईलैंड में रहने वाले लोग हनुमान जी को अपना रक्षक मानते हैं और भगवान हनुमान जी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्रीराम के भक्त हैं भारत की इस बेटी के कार्य के बाद देशभर में उसकी चर्चा हो रही है.

अनामिका शर्मा के पिता सेना (Army) के रिटायर्ड ऑफिसर है एक समय पहले वह भी स्काईडाइविंग (Skydiving) करते थे उन्हें ऐसा करता देख बचपन से ही कहीं ना कहीं अनामिका के मन में भी स्काईडाइविंग करने की सोची और छोटी सी उम्र में ही उसने कई बार आसमान से छलांग लगाई है लेकिन इस बार उसने जो सम्मान भगवान राम की प्रति दिखाया है वह काफी काबिले तारीफ है

मां बोली बेटी पर प्रभू की है कृपा

वही बेटी द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर अनामिका की मां भी काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि हम सभी भगवान श्री राम के भक्त हैं अयोध्या में भगवान श्रीराम (Lord Ram) का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है ऐसे में हम सभी किसी भी माध्यम से यदि उस मंदिर के निर्माण का हिस्सा बनते हैं तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी. आज हमारी बेटी ने जो किया है बड़े-बड़े लोग ऐसा करने से डरते हैं लेकिन यह भगवान श्री राम की कृपा ही है जिसे हमारी बेटी ने कर दिखाया है.

Read More: Karwa Chauth Katha Likhi Hui 2024: करवा चौथ की लिखी हुई व्रत कथा हिंदी में ! जानिए कौन थी करवा

इतनी ऊंचाई से छलांग लगाकर रचा इतिहास

वहीं अनामिका (Anamika) का कहना है कि वह खुद भगवान श्रीराम की भक्त है. जब उसे मालूम पड़ा कि अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है ऐसे में वह भी मंदिर के निर्माण कार्य में अपनी सहभागिता दिखाना चाहती थी तो उसने अपने ही हुनर के जरिए कुछ ऐसा करने की सोची जिससे कि भगवान श्रीराम का नाम देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में ही छाया रहे. इसलिए उसने स्काईडाइविंग का सहारा लिया और सफल लैंडिंग कर नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफल साबित हुई है.

Read More: Iran Girl News In Hindi: ईरान में सबके सामने कपड़े उतारने वाली लड़की का क्या हुआ? हिजाब के विरोध में हुई घटना

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP News: योगी की इस पहल से किसानों को लाभ ! अब विदेशों में जाएगा उनका आलू UP News: योगी की इस पहल से किसानों को लाभ ! अब विदेशों में जाएगा उनका आलू
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसानों का आलू (Potato) जल्द ही विदेशी बाजारों की रौनक बढ़ाएगा. केंद्र और राज्य की...
Fatehpur News: सालों पति को खोजती रही पत्नी ! 18 साल बाद पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा
Pushpa 2 The Rule: रिलीज से पहले ही "पुष्पा" ने दर्शकों को दे दिया झटका, जाने पूरा मामला
UP Fatehpur News: क्या है शत्रु संपत्ति? जिसकी फतेहपुर में हो रही नीलामी
Fatehpur News: सड़क पर फैली थीं शराब की बोतलें..ड्राइवर देखता ही रह गया..मच गई लूट
UP Fatehpur News: फतेहपुर की इस ग्राम पंचायत में 6 करोड़ का गबन ! प्रधान पर दर्ज हुआ मुकदमा
UP Fatehpur News: फतेहपुर में जमकर होती रही मा'रपीट ! तमाशबीन बनी रही पुलिस, वीडियो वायरल

Follow Us