UP Shikshak Bharti 2021: 17000 पदों पर शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ़.जानें कब होगी लिखित परीक्षा
लम्बे समय से यूपी में शिक्षक भर्ती की राह देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक उम्मीद की किरण नज़र आई है.यूपी में 17 हज़ार पदों पर शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. Up Shikshak Bharti 17000 Latest News
UP Shikshak Bharti 2021:यूपी में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि अभी मात्र 17 हज़ार पदों पर ही भर्ती होगी.यह पद पूर्व में हुई 69 शिक्षक भर्ती में शेष रह गए पदों पर हो रही है.साथ ही 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण के मुद्दे पर चल रहे विवाद को सुलझा लिया है.इसमें 6000 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी.ये भर्ती छह जनवरी, 2022 तक पूरी की जाएगी. 17000 Shikshak Bharti Latest News
बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में लगभग डेढ़ साल से चल रहे आरक्षण के विवाद को सुलझा लिया गया है.अभ्यर्थी लगातार लखनऊ में धरना दे रहे थे.कई बार उनके ऊपर पुलिस की लाठी भी चार्ज हुई.लेकिन अभ्यर्थी लगातार अपनी मांगों को लेकर डटे रहे.इनमें आरक्षित वर्ग के प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए छह हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी गई. Up Shikshak Bharti Latest News
इसके बाद आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की चयन सूची 28 दिसम्बर तक तैयारी की जाएगी.चयन सूची का परीक्षण 29 दिसम्बर तक होगा.एनआईसी की वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची 30 दिसम्बर को जारी होगी.जिलों में काउंसिलिंग तीन से पांच जनवरी, 2022 तक होगी और नियुक्ति पत्र छह जनवरी को बांटे जाएंगे. 17000 Shikshak Bharti 2021 Latest News
टीईटी के बाद लिखित परीक्षा..
यूपी टीईटी की परीक्षा पूर्व में पेपर लीक के चलते रद्द हो गई थी.अब सरकार ने 23 जनवरी को परीक्षा कराने का ऐलान किया है.इसके बाद लिखित परीक्षा (सुपर टेट) होगी.बता दें कि यूपी टेट या सीटेट पास अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में शामिल होते हैं. UP Super TET Exam Latest News