फर्रुखाबाद:गालीबाज जेई के खिलाफ लामबंद हुए लाइनमैन.समझौते का बनाया जा रहा है दबाव.!
On
विधुत विभाग के जेई का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह संविदा लाइनमैन को गाली गलौज करते हुए जूतों से मारने की धमकी दे रहा है, विरोध में ज़िले भर के संविदा लाइनमैन एकजुट हो गए हैं..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर...
फर्रुखाबाद:लाइनमैन को गाली गलौच करना जेई को भारी पड़ सकता है।जेई के खिलाफ ज़िले भर के संविदा लाइनमैन लामबंद हो गए हैं।जेई के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग पर लाइनमैनो का विरोध जारी है।इस बीच खबर है कि जेई को बचाने के लिए विभाग के अन्य अधिकारी लाइनमैन के ऊपर समझौते का दबाव बना रहें हैं।

पीड़ित लाइनमैन सुबोध कुमार ने बताया कि वह क्षेत्र के नगला नान गाँव में विधुत पोल पर चढ़कर लाइन सही कर रहा था उसी दौरान जेई का फोन आया औऱ गाली गलौच करते हुए जूतों से मारने की धमकी दी गई।
Tags:
Related Posts
Latest News
25 Dec 2025 09:17:23
आज 25 दिसंबर 2025 का दिन सभी राशियों के लिए विशेष संकेत लेकर आया है. देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि से...
