UPPCl Samadhan Saptah: बिजली से जुड़ी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा,जाने क्या हैं विद्युत विभाग का समाधान सप्ताह?
बिजली (UPPCl) से जुड़ी आपकी समस्याओं के तुरंत निस्तारण के लिए बिजली विभाग (UPPCl) समाधान सप्ताह का प्रदेश व्यापी अभियान चलाने जा रहा है.इस अभियान के तहत विभाग में लंबित शिकायतों का कैंप लगाकर तुरंत समाधान किया जाएगा (UPPCl Samadhan Saptah Latest Hindi News)

UPPCL Samadhan Saptah Latest Hindi News: उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली से जुड़ी लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए विद्युत विभाग (UPPCl News) के मध्यम से समाधान सप्ताह (uppcl samadhan saptah) का आयोजन करने जा रही है. इस आयोजन में बिजली विभाग कैंप लगाकर लोगों की शिकायतें सुनेगी और तुरंत उसका निस्तारण भी करेगी (uppcl samadhan saptah)
कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण (UPPCl Samadhan Saptah)
बिजली विभाग (UPPCl News) की समस्याओं से जूझ रहे लोगों की समस्याओं को देखते हुए 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक कैंप लगाकर लोगों की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बिजली विभाग (uppcl) को आदेशित किया है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए.(uppcl samadhan saptah)
जाने कहां होगा निस्तारण (UPPCl Samadhan Saptah)
12 सितंबर से 19 सितंबर तक चलने वाले समाधान सप्ताह का कैंप प्रदेश के सभी 33/11 के0वी0 उपकेंद्रों में किया जाएगा अर्थात अपने निकटम पावर हाउस में आपको जाना है. कैंप का समय सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा इस समय आप जाकर अपनी समस्याओं को लिखित रूप में दे सकते हैं (uppcl samadhan saptah) समाधान सप्ताह के तहत उपभोक्ताओं से बकाया बिलों का भुगतान प्राप्त करना बिल संबंधित समस्याओं का निस्तारण करना इसके साथ आपके बिजली कनेक्शन या उसके लोड को बढ़ाना और मीटर लगाने के निवेदन पर त्वरित कार्रवाई होगी.
आपको सीधे तौर पर ये बता दें की आपके शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में जितनी भी बिजली से जुड़ी समस्याएं हैं उनका समाधान इस सप्ताह में किया जाएगा (uppcl samadhan saptah)
बिजली विभाग देगा मुवाबजा (UPPCl Samadhan Saptah)
समाधान सप्ताह में बिजली विभाग से संबंधित अगर कोई दुर्घटना हुई है तो या जनहानि पर बिजली विभाग त्वारित कार्रवाई करेगा या लंबित प्रकरण का समाधान करेगा.
मॉनिटरिंग कमेटी का गठन (UPPCl Samadhan Saptah)
12 सितंबर से 19 सितंबर तक चलने वाले समाधान सप्ताह का कैंप प्रदेश के सभी 33/11 के0वी0 उपकेंद्रों में किया जाएगा. समाधान सप्ताह (UPPCl Samadhan Saptah) के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है जिसमें मंडल स्तर पर मुख्य अभियंता (विद्युत) जिले स्तर पर अधीक्षण अभियंता और खंड स्तर पर अधिशाषी अभियंता द्वारा अपनी टीम के माध्यम से लगातार इसकी मॉनिटरिंग करेंगे (uppcl samadhan saptah)