UPTET 2019:आंसर की जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों की आपत्तियां शुरू..!
यूपी टेट 2019 की उत्तरमाला बोर्ड की तरफ़ से जारी कर दी गई है।लेक़िन उत्तरमाला जारी होने के साथ ही बड़ी संख्या में आपत्ति दर्ज होने लगीं हैं...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
प्रयागराज:यूपी टेट 2019(up tet 2019) की आंसर की बीते 14 जनवरी को बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई।लेक़िन आंसर की जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थियों द्वारा बड़ी संख्या में कई अलग अलग उत्तरों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है।
ये भी पढ़े-टेक्नोलॉजी:Honda Activa का यह नया मॉडल भारत में हुआ लांच..जानें क्या हैं खूबियां..!
ग़ौरतलब है कि बोर्ड ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए 17 जनवरी 2020 तक का मौका अभ्यर्थियों को दिया है।उम्मीदवार को प्रति आपत्ति 500 रुपए फ़ीस देनी होगी।साथ ही अभ्यर्थियों को केवल ऑनलाइन आपत्ती दर्ज कराने की सुविधा दी गई है।इसके अलावा अन्य किसी भी माध्यम से आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा नहीं दी गई है।(up tet news)
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में प्रेमी से छुब्ध प्रेमिका ने खुद को लगाई आग..हालत नाज़ुक.!
अंतिम उत्तरमाला जारी होने के बाद किसी भी प्रकार के प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने में किसी भी प्रकार के साक्ष्य/अभिलेख वेबसाइट अपलोड नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थी आपत्ति के साक्ष्य के रूप में बुक रिफरेंस का नाम प्रश्न के सामने रिमार्क विकल्प पर अंकित कर सकते हैं। ऑनलाइन के अलावा किसी माध्यम से आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।(up tet anshwe key)
हालांकि महज 32 अभ्यर्थियों ने ही आपत्ति के लिए बुधवार तक 500-500 रुपये फीस जमा की है।
एक-एक प्रश्न पर कई अभ्यर्थियों ने आपत्तियां की है। आनलाइन माध्यम से आपत्ति करने के लिए 17 जनवरी तक का समय दिया गया है।