UP PCS 2022 Final Result Out : यूपीपीएससी 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित आगरा की दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर, देखें टॉप 10 की लिस्ट
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने यूपीपीएससी 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. टॉप 10 लिस्ट में अधिकतर लड़कियों ने बाजी मारी है. आगरा की दिव्या सिकरवार बनी यूपी टॉपर.
हाईलाइट्स
- यूपीपीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित आगरा की दिव्या सिकरवार बनी टॉपर
- यूपीपीसीएस 2022 के फाइनल परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर की घोषणा
UP PCS 2022 Final Result out : उत्तर प्रदेश की लोक सेवा आयोग ने UP PSC का फाइनल रिजल्ट 2022-23 को 7 अप्रैल, 2023 को घोषित करते हुए अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर प्रेषित कर दिया. इस बार के परिणामों में अधिकतर लड़कियों ने बाज़ी मारी है. आगरा की दिव्या सिकरवार यूपीपीसीएस 2022 की टॉपर बनी हैं.
यूपी पीएससी 2022 के फाइनल रिजल्ट में दिव्या सिकरवार ने किया टॉप..
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने uppsc 2022 के फाइनल परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in में अपलोड कर दिया है. टॉपर्स की बात करें तो आगरा की दिव्या सिकरवार पहले पायदान पर रहीं वहीं लखनऊ की आगरा की दिव्या सिकरवार ने यूपी पीसीएस 2022 में टॉप किया है.वहीं लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय दूसरे स्थान पर नम्रता सिंह बुलंदशहर से तीसरी रैंक पर रहीं और चौथे स्थान पर उत्तरांचल की आकांक्षा गुप्ता जबकि अंबेडकरनगर के कुमार गौरव ने पांचवें नंबर पर रहें.
टॉप 10 की सूची में आठ महिलाएं जबकि 2 पुरुष रहें. कुल 364 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. यूपी पीसीएस 2022 की परीक्षा के जरिए एसडीएम, डीएसपी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत 383 रिक्तियों को भरा जाएगा. अगर पोस्ट की बात करें तो SDM के तौर पर 19 महिलाएं और 20 पुरुष अधिकारी चुने गए हैं. जबकि डिप्टी एसपी के पद पर 26 महिलाएं और 67 पुरुष अधिकारियों का चयन हुआ है. कुल सफल 364 अभ्यर्थियों में 110 महिलाएं, 254 पुरुष हैं.