UP News : यूपी में मदरसा संचालकों में हड़कंप 800 फ़र्जी मिले जांच की डेट बढ़ी

यूपी में चल रही मदरसों की जांच से हड़कम्प मचा हुआ है, ख़बर है कि अब तक की जाँच में करीब 800 मदरसे अवैध मिले हैं. अभी जांच चल रही है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने मदरसों की जांच की समय सीमा बढ़ाते हुए 20 अक्टूबर कर दिया है. 15 नवंबर तक डीएम को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं.
UP Madarasa News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कराई जा रही मदरसों की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक की हुई जांच में प्रदेश के 20 जिलों में करीब 800 अवैध मदरसे पाए गए हैं. बताया जा रहा है इन मदरसों में कई तरह की कमियां पाई गईं हैं. कहीं बिना बिल्डिंग मदरसे संचालित हो रहें हैं तो कहीं बिना छात्रों के, कोई बगैर मान्यता के चल रहा है तो किसी के पास ज़रूरी कागजात नहीं है.

उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार मान्यता प्राप्त मदरसों को अनुदान देती है मगर कई ऐसे भी मदरसे हैं, जिन्हें मान्यता नहीं है.7442 मान्यता प्राप्त मदरसों में करीब 19 लाख छात्र पढ़ते हैं।औसतन एक मदरसे में करीब ढाई सौ बच्चे हैं.सरकार का मानना है कि अगर 20 हजार गैर मान्यता प्राप्त मदरसे भी मान लिए जाएं और बच्चों की संख्या 50 मानें तो तकरीबन 10 लाख बच्चे वहां पढ़ रहे हैं.