Up Khet Suraksha Yojna 2023 : सीएम खेत सुरक्षा योजना के तहत किसानों को ऐसे मिलेगा लाभ ! आवारा पशुओं से मिलेगी सुरक्षा, जानिए Yogi की स्कीम
Up Khet Suraksha Yojna : आवारा पशु किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान न पहुंचा सकें इसको लेकर योगी सरकार खेत सुरक्षा योजना लेकर आयी है.अब इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया है.इस योजना के तहत खेतों की मेढ़ों पर सोलर फेसिंग लगाई जाएगी.खेतों में जो कटीले तार लगे हुए हैं उन्हें हटाया जाएगा
हाईलाइट्स
- यूपी खेत सुरक्षा योजना के तहत खेतों की होगी सुरक्षा, लगाई जाएगी खेतों की मेढ़ों पर सोलर फेसिंग
- आवारा पशुओं का बना रहता है डर,फसल करते है अक्सर तहस नहस
- कटीले तारो को हटाने के निर्देश,पूरे प्रदेश में लागू करने का लिया निर्णय,इस योजना को कैबिनेट की बैठक
UP CM Khet Surksha Yojana 2023 : अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों की सुरक्षा किसानों के लिए बड़ी चुनौती होती है. दरअसल आवारा पशुओं का ख़तरा बना रहता है.खेतों की सुरक्षा के लिए किसान गर्मी हो या सर्दी घर छोड़कर रात में खेत की पहरेदारी के लिए वहीं मौजूद रहते हैं.
आवारा पशु उनके खेतों को नुकसान ना पहुंचा सके जिसके लिए आस पास कटीले तार भी बांधते हैं.जिससे कोई भी आवारा पशु अंदर ना आ सके.उत्तर प्रदेश सरकार अब ऐसी स्कीम पूरे प्रदेश के लिए लेकर आ रही है. जिससे किसानों के खेत भी सुरक्षित रहेंगे और आवारा पशु भी सुरक्षित रहेंगे.
खेत सुरक्षा योजना के तहत खेतों की होगी सुरक्षा,किसानों को मिलेगा अनुदान
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हित के लिए कई योजनाएं धरातल पर लेकर आ रही है.इनमें से एक खेत सुरक्षा योजना प्रोजेक्ट भी है.बुंदेलखंड के बाद पूरे प्रदेश में इस स्कीम को लागू करने का निर्णय लिया गया है .और इसके बजट को भी बढ़ा दिया गया है.इसे पायलट प्रोजेक्ट के रुप में कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा.जिससे किसानों को राहत के साथ हीं उन्हें सब्सिडी भी दी जाएगी.
खेतों की सुरक्षा और पशुओं की सुरक्षा को लेकर लिया गया निर्णय
दरअसल उत्तर प्रदेश की खेत सुरक्षा योजना किसानों के खेतों को तहस नहस होने से बचाएगी.किसान अपने खेतों की सुरक्षा के लिए क्या नहीं करते, आवारा पशु जैसे नील गाय व अन्य जानवर खेतों के अंदर न पहुंचे जिसके लिए वे सर्द रातों में भी खेतों की पहरेदारी करते हैं.जिससे फसल सुरक्षित रहे.सुरक्षा के लिये मेढ़ों पर कटीले तार लगा देते हैं. इन तारों से पशुओं को नुकसान भी पहुंचता है और घायल भी हो जाते हैं. फसलों की सुरक्षा और आवारा पशुओं की भी सुरक्षा को देखते हुए योगी सरकार की ये खेत सुरक्षा योजना अब खेतों के आसपास सोलर फेंसिंग का निर्माण करेगी.
सोलर फेसिंग करेगा खेतों की ऐसे सुरक्षा
सोलर फेसिंग खेतो की मेढ़ों पर लगाई जाएगी,जिसमें 12 वोल्ट का हल्का करंट प्रवाहित होता है. इसके बाद कोई भी आवारा पशु यदि खेत में प्रवेश करता है.तो उसे एक झटका जरूर लगेगा लेकिन कोई गम्भीरता नहीं होगी. इससे मनोवैज्ञानिक दबाव पशुओं पर पड़ेगा.और इसके अंदर फिर भी जाने का प्रयास करेगा तो एक सायरन बजेगा. जिससे पता चल जाएगा कि कोई पशु खेतों के अंदर आने का प्रयास कर रहा है. और उन्हें तुरंत रोका जा सकता है.
खेतों में लगे कटीले तारों को हटाया जाए,350 करोड़ रुपये का बजट
किसानों को निर्देश भी दिए गए हैं कि खेतों में जो आसपास कटीले तार लगे हुए हैं उन्हें हटा लें,क्योंकि इससे पशुओं को भी नुकसान पहुंचता है.औपचारिक तौर पर सुरक्षा के लिए कोई चीज लगानी है तो रस्सी और साधारण तार का प्रयोग करें. जिससे वह भी सुरक्षित रहें और किसान भी फसलों की इस तरह से सुरक्षा कर सके.सरकार ने इस प्रस्तावित 75 करोड़ रुपए के बजट को बढ़ाकर 350 करोड़ रुपए कर दिया है.
किसानों को देगी 1.43 लाख रुपये का अनुदान
फसलों की सुरक्षा के साथ ही सरकार इसके लिए लघु-सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत का 60 प्रतिशत या 1.43 लाख रुपये की सब्सिडी भी देगी. माना जा रहा है जल्दी कैबिनेट की बैठक में इस योजना को रखा जाएगा. कृषि विभाग में इस पूरे योजना का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है.और मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा.
विपक्ष छुट्टा जानवरों के मामले में हमेशा घेरता रहा सरकार को
आवारा पशुओं की रोक और समाधान के लिए योगी सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है.गौशालाओं की स्थापना,आवारा पशुओ को गोद,गौ संरक्षण केंद्र शामिल हैं.5 हज़ार से ज्यादा संरक्षण केंद्र भी बनाये गए हैं.इसके बावजूद भी आवारा जानवरो का आतंक बना रहता है.विपक्ष कई बार छुट्टा जानवरो का मुद्दा उठाकर सरकार पर तीखा प्रहार करता है.माना जा रहा है कि इन्हीं सब बिन्दुओ को देख कर यूपी सरकार ने खेत सुरक्षा योजना को लागू करने का मन बनाया है.