oak public school

Up Ips Transfer List Today (2024): यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले ! देखिए लिस्ट

Ips Transfer List Today in Up

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार आईएएस और आईपीएस अफसरों के तेजी से तबादले कर रही है. जहां देर रात आईएएस अफसरों के तबादले किये गए थे. वहीं आज बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों (Ips Officers) के तबादले (Transfered) कर दिए गए हैं. जिनमें कई जिलों के एसपी भी बदले गए हैं. बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है.

Up Ips Transfer List Today (2024): यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले ! देखिए लिस्ट
बड़े पैमाने पर यूपी में आईपीएस अफसरों के तबादले, फोटो साभार सोशल मीडिया

यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरो के तबादले

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. अबकी बार बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले (Ips Transfered) किये गए हैं. इससे पहले प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादले किये गए थे. वहीं ताबड़तोड़ तबादले की प्रक्रिया जारी हैं. आईपीएस अफसर एल आर कुमार नए पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था यूपी बने हैं. चलिए आपको आईपीएस अफसरो के तबादलों की पूरी लिस्ट नीचे बताएंगे. 

कानपुर से जेसीपी का तबादला

आईपीएस अफसर एलआर कुमार नए पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था यूपी बने हैं. संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक सचिव गृह यूपी बनाये गए, आईपीएस शलभ माथुर पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ क्षेत्र बनाए गए. कानपुर के जेसीपी आनन्द प्रकाश तिवारी को पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय बनाए गए हैं.

आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची

1-अंकिता शर्मा को अपर पुलिस उपयुक्त पुलिस कमिश्नरेट बनाकर वाराणसी भेजा गया है. 2- संतोष कुमार मीणा अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बनाए गए हैं. 3- अभिजीत कुमार अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज बनाए गए हैं. 4- श्रुति श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी बनाई गई हैं. 5- पुनीत द्विवेदी अपर पुलिस अधीक्षक राज्यपाल उत्तर प्रदेश बनाई गई हैं. 6- शिव सिंह अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बनाई गई हैं. 7- नीतू अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी बनाई गई हैं. 8- आकाश पटेल अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी नियुक्त किए गए हैं. 9- आनंद प्रकाश तिवारी पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय बनाए गए हैं. 10- धर्मेंद्र सिंह पुलिस महानिरीक्षक आरटीसी चुनार मिर्जापुर बनाए गए हैं.

एलआर कुमार पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था 

11- एल आर कुमार पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था लखनऊ नियुक्त किए गए हैं. 12- अब्दुल हमीद पुलिस महानिरीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बनाए गए हैं. 13- संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन बनाए गए हैं. 14- रमित शर्मा पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाए गए हैं. 15- आकाश कुलहरी पुलिस महानिरीक्षक संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ बनाए गए हैं. 16- शलभ माथुर पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र बनाए गए हैं. 17- रोहन पीकंय पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं बनाए गए हैं. 18- संजय सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीसी गोरखपुर बनाए गए हैं. 19- वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक वीआईपी सुरक्षा लखनऊ होंगे. 20- प्रभाकर चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक स्थापना मुख्यालय लखनऊ होंगे. 

Read More: Fatehpur Bindki News Video: फतेहपुर की पुलिस चौकी के अंदर दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लात घूंसे

इन्हें मिली यहां तैनाती

21- संजीव त्यागी पुलिस उपमहानिरीक्षक सूचना मुख्यालय लखनऊ बने हैं. 22- पूनम पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी सेक्टर आगरा बनाई गई हैं. 23- सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को पुलिस उपमहानिरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड में तैनाती दी गई है. 24- राठौर किरीट कुमार हरि भाई पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ नियुक्त किया गया है. 25- शैलेश कुमार यादव पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीसी सीतापुर भेजा गया है. 26- सफीक अहमद पुलिस उपमहानिरीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ नियुक्त किया गया है. 27- राधेश्याम पुलिस उपमहानिरीक्षक लॉजिस्टिक्स लखनऊ होंगे. 28- सुरेश्वर पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनात रहेंगे. 29- रामजी सिंह यादव पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ में रहेंगे. 30- रामकिशन पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में तैनात रहेंगे.

Read More: Fatehpur Local News: फतेहपुर में खंडित की गईं मंदिर की प्रतिमाएं ! तनाव बढ़ता देख पहुंची पुलिस

इनका भी हुआ तबादला

31- राजकमल यादव पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीसी सीतापुर बने हैं. 32- राकेश पुष्कर पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ होंगे. 33- मनोज कुमार सोनकर उपमहानिरीक्षक ats लखनऊ बने हैं. 34- कुलदीप नारायण पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ मेरठ की जिम्मेदारी संभालेंगे. 35- किरण यादव पुलिस उपमहानिरीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ का पदभार संभालेंगे. 36- सब रशीद खान पुलिस उपमहानिरीक्षक यूपी 112 होंगे. 37- अशोक कुमार चतुर्थ पुलिस उपमहानिरीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ भेजे गए हैं. 38- प्रदीप गुप्ता पुलिस उपमहानिरीक्षक दूरसंचार लखनऊ बने हैं. 39- अखिलेश कुमार निगम पुलिस उपमहानिरीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ हैं. 40- कुंतल किशोर पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं लखनऊ नियुक्त किए गए हैं.

Read More: UPSC Topper Aditya Srivastava Success Story: कौन है UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ! कैसे तय किया आईपीएस से आईएएस तक का सफर

इन्हें मिली यहां तैनाती

41- मनीराम सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक मानवाधिकार लखनऊ के पद पर तैनात रहेंगे. 42- राजीव नारायण मिश्र पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी कानपुर नगर होंगे. 43- सुशील कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात मुख्यालय लखनऊ होंगे. 44- हरिश्चंद्र अपर पुलिस आयुक्त कानपुर सिटी, 45- राहुल राज पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मेरठ तैनात किए गए हैं. 
46- प्रमोद कुमार तिवारी पुलिस उपमहा निरीक्षक प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात किए गए हैं. 47-कल्पना सक्सेना अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, 48- अतुल शर्मा सेना नायक 35 वाहिनी पीएसी लखनऊ, 49- आशीष श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर, 50- गौरव बांसवाल पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ.

इन्हें यहां भेजा गया

51- पूजा यादव सेना नायक 24 वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, 52- अमित कुमार प्रथम पुलिस अधीक्षक ats लखनऊ, 53- रईस अख्तर पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं लखनऊ, 54- रवीना त्यागी पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, 55- विक्रांत वीर सेनानायक 32 सी वाहिनी पीएसी लखनऊ, 56- प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त वाराणसी, 57- Sm कासिम पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, 58- हृदेश कुमार पुलिस उपायुक्त वाराणसी,
59- आनंद कुमार सेना नायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, 60- श्रवण कुमार सिंह पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर.

इनका भी तबादला

61-शिवाजी पुलिस उपायुक्त कमिश्नर रेट लखनऊ, 62- प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नर रेट लखनऊ, 63- शैलेंद्र कुमार राय पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था लखनऊ, 64- डी प्रदीप कुमार सैन नायक 38वीं वाहिनी पीएसी, 65- डॉ दुर्गेश कुमार सैन नायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, 66- दी प्रदीप कुमार सेनानायक पीएसी सोनभद्र, 67- राजधारी चौरसिया पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय लखनऊ, 68-बबीता साहू सेनानायक 27वी वाहिनी पीएसी सीतापुर, 69-कमला प्रसाद यादव पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ, 70-रमेश प्रसाद गुप्ता पुलिस अधीक्षक लॉजिस्टिक उत्तर प्रदेश लखनऊ.

इन्हें मिली यहाँ तैनाती

71-रामसेवक गौतम पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर, 72-सुरेंद्रनाथ तिवारी पुलिस अधीक्षक स्थापना मुख्यालय लखनऊ, 73- मोहम्मद तारीख पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार मुख्यालय महानिदेशक लखनऊ, 74-पंकज कुमार पांडे सी नायक 34 सी वाहिनी पीएसी वाराणसी, 75-अजीत कुमार सिंह सी नायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, 76-अजीत कुमार सिंह सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, 77- सुशील कुमार शुक्ला सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, 78-दयाराम सेनानायक दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर, 79-सर्वानंद यादव सी नायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर, 80- कमलेश दीक्षित सेना नायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, 81-अरुण कुमार श्रीवास्तव सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, 82- कमलेश दीक्षित सी नायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, 83- सलमान ताज पाटील पुलिस उपायुक्त कमिश्नर रेट लखनऊ, 84- विद्यासागर मिश्रा पुलिस उपायुक्त कमिश्नर रेट लखनऊ, 85 तेज स्वरूप पुलिस उपायुक्त कमिश्नर रेट लखनऊ, 86- डॉ महेंद्र पाल सिंह पुलिस उपायुक्त कमिश्नर रेट लखनऊ, 87- श्याम नारायण सिंह पुलिस उपायुक्त कमिश्नर रेट वाराणसी.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर से कानपुर जा रहा था परिवार ! सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल Fatehpur News: फतेहपुर से कानपुर जा रहा था परिवार ! सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) से एक परिवार कानपुर (Kanpur) जा रहा था ट्रक की टक्कर से भीषण...
Kanpur Crime In Hindi: जन्मदिन पर ऑनलाइन केक किया ऑर्डर ! युवती के ओटीपी देते ही खाली हुआ बैंक अकाउंट
Sambhal Crime In Hindi: कलयुगी कंस मामा ने 6 साल के मासूम भांजे की ब्लेड से काट दी गर्दन ! हुई मौत परिजनों में कोहराम
Banda News In Hindi: बेटे की बारात लेकर जिस गाड़ी से गया पिता ! विदाई के दौरान वही कार बनी पिता के लिए काल, दर्दनाक मौत
Bijnor News Today: घर से बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत ! परिजनों में मचा कोहराम, हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन करती रह गयी इंतज़ार
Bhagwan Ki Murti Uphar Me deni Chahiye: भगवान की मूर्ति गिफ्ट में देनी चाहिए या नहीं ! प्रेमानन्द महाराज ने क्या बताया
Amrit Bal Yojana LIC Benefits: एलआईसी की अमृत बाल योजना से कितना मिलेगा लाभ ! बच्चों की पढ़ाई और शादी का बेहतरीन प्लान

Follow Us