UP Chunav 2022:चुनावी रैलियों पर कोरोना का साया, मोदी, योगी,अखिलेश ने रद्द की रैलियां
यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों के चलते नेताओं ने चुनावी रैलियों को रद्द करने का फैसला लिया है.पीएम मोदी, योगी, अखिलेश यादव औऱ कांग्रेस ने अपनी रैलियों को फिलहाल रद्द कर दिया है. PM Modi Lucknow Rally Cancel UP Corona Virus Latest News
Lucknow News:यूपी में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखते हुए राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी चुनावी रैलियों को रद्द करने का फैसला लिया है. अब डिजटल साधनों से पार्टियां प्रचार प्रसार करेंगीं. लखनऊ में 9 जनवरी को प्रस्तावित पीएम मोदी की रैली रद्द हो गई है. बताया जा रहा है कि इस रैली में भाजपा की तरफ़ से 10 लाख लोगों के जुटान का लक्ष्य रखा गया था.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपनी विजय रथ यात्रा को फिलहाल बन्द करने का फैसला लिया है. अखिलेश की रैलियों में जबरदस्त भीड़ हो रही थी.
अखिलेश यादव 7, 8 और 9 जनवरी को गोंडा, बस्ती और अयोध्या में विजय रथ यात्रा निकालने वाले थे.जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है. PM Modi Lucknow Rally Cancel
सीएम योगी आदित्यनाथ की 6 जनवरी को नोएडा में होने वाली सभा भी रद्द हो गई है.वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी के कारण अपने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन को स्थगित कर दिया है.आने वाले दिनों में नोएडा, वाराणसी और राज्यों के कई अन्य जिलों में 7 से 8 मैराथन की योजना बनाई थी.साथ ही, प्रियंका गांधी ने यूपी में बड़ी रैली ना करने का प्लान बनाया है.अब यूपी में कांग्रेस बड़ी रैली की जगह छोटी-छोटी जनसभा करेगी. UP Congress Rally Cancel
कोरोना के मामलों में वृद्धि..
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में कोरोना के 2038 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है. इनमें से लखनऊ में ही 288 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा 511 नोएडा और गाजियाबाद में 255 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5158 हो गई है. Corona Cases In Up