Up Budget 2024: उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट सदन में पेश ! बजट प्रभू श्री राम को समर्पित, जानिए क्या रही इस बजट की महत्वपूर्ण बातें और एलान

यूपी बजट 2024

उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट 2024-25 लखनऊ विधानसभा सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने पेश कर दिया है. 7.36 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश (Present Budget) सदन में पेश किया गया. बजट में 24 हज़ार करोड़ की नई योजनाएं भी शामिल हैं. बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बजट प्रभू श्री राम को समर्पित किया. उधर इस बजट को लेकर सपा अध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया (Reactions) व्यक्त की है.

Up Budget 2024: उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट सदन में पेश ! बजट प्रभू श्री राम को समर्पित, जानिए क्या रही इस बजट की महत्वपूर्ण बातें और एलान
यूपी बजट 2024, Image Credit Original Source

योगी सरकार के कार्यकाल का आठवां बजट पेश

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दूसरे कार्यकाल का आठवां बजट सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने विधानसभा में पेश कर दिया. कई योजनाओं की सौगात दी गयी है. चुनाव नजदीक है बड़ी घोषणाओं से कहीं न कहीं दूरी दिखाई दी. विधानसभा सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये का बजट पेश किया इस बजट में 24 हज़ार करोड़ को नई योजनायें (New Schemes) भी शामिल हैं. बजट (Budget) में हर वर्ग (Category) का ध्यान रखने का प्रयास किया गया.

जानिए बजट की महत्वपूर्ण बातें और एलान

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने अयोध्या का जिक्र करते हुए कहा कि आज राम मंदिर निर्माण के बाद शहर वैश्विक पर्यटन केंद्र बन गया है. अयोध्या (Ayodhya) के सर्वांगीण विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना में 914 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था प्रस्तावित है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 395 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. वहीं आगरा मेट्रो रेल परियोजना में 346 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है. अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है.

इन योजनाओं के लिए ये बजट

लखनऊ विकास क्षेत्र तथा प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरणों के विकास क्षेत्र तथा नगर क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का विकास और वाराणसी एवं अन्य शहरों में रोपवे सेवा विकसित किये जाने के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. अयोध्या और वाराणसी शहर को मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है. जनधन योजना में 9 करोड़ खाते, पुलिस में 1 लाख 55 हज़ार भर्ती   
गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना 2057 करोड़, किसानो को मुफ्त पानी 1100 करोड़ रुपये, वाराणसी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी. फ्लाईओवर निर्माण के लिए 1000 करोड़, टेबलेट स्मार्ट फोन 4 हज़ार करोड़, ट्रामा सेंटर के लिए 300 करोड़ रुपये, सड़क निर्माण के लिए 2500 करोड़ की धनराशि, असाध्य रोगों के मुफ्त इलाज के लिए 125 करोड़, मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 50 करोड़ रुपये का एलान किया गया.

up_budget_2024_present_finance_minsiter
यूपी बजट 2024, Image Credit Original Source
सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. विकास की अपार संभावनाएं यूपी में हैं. प्रदेश में रामराज की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है. 2 लाख करोड़ का निर्यात किया गया है. महिला, किसान से लेकर युवाओं तक के विकास की नीति पर काम किया जा रहा है. 

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में क्यों हो रही है हिंदू महापंचायत ! हजारों की संख्या में पहुंचने का अनुमान

प्रदेश में कानून व्यवस्था मे बेहद सुधार हुआ है. इसके साथ ही अवस्थापना और कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार एवं विस्तार के फलस्वरूप वर्ष 2023 में संपन्न ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनसे 1.10 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा.

Read More: Crime In Fatehpur: फतेहपुर में युवक की हत्या कर फरार हुआ भाई ! मासूमों ने देखा दहशत का मंजर, पत्नी का भी हुआ था मर्डर

प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 1,89,796 आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से 06 माह से 06 वर्ष आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के सर्वांगीण विकास की योजनाओं का संचालन कराया जा रहा है. अनुपूरक पुष्टाहार से लगभग 2 करोड़ 6 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है. आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान हेतु वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 300 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

Read More: Fatehpur UP News: फतेहपुर में पकड़ा गया भ्रष्टाचारी कानूनगो ! किसान से मांग रहा था रिश्वत

निशुल्क डायलिसिस की सुविधा

2017 की तुलना में वर्ष 2023 में एक्यूट इन्सिफेलाइटिस सिन्ड्रोम रोगियों की संख्या में 76 प्रतिशत व मृत्यु दर में 98 प्रतिशत की कमी एवं जापानी इन्सिफेलाइटिस के रोगियों की संख्या में 85 प्रतिशत व मृत्यु में 96 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है. प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. बजट के बाद सीएम योगी ने इस बजट को प्रभू श्री राम को समर्पित किया है.

सपा अध्यक्ष ने कहा बजट केवल 10 फीसदी लोगों के लिए

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह बजट केवल 10 फीसदी संपन्न लोगों के लिए है. 90 फीसदी लोगों के लिए नहीं है. यह सरकार आज ही नहीं बल्कि पहले दिन से ऐसा ही कर रही है. उन्होंने सरकार के उस दावे में सवाल उठाया जिसमें कहा गया है कि 40 लाख करोड़ के निवेश आए हैं. उन्होंने कहां कि सरकार बताए कि निवेश और रोजगार कहां आए हैं.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us