Up Board Exam 2021: इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का रद्द होना तय.!

मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के संग पीएम मोदी ने बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया.जिसके बाद अब यूपी बोर्ड की भी इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द होने की उम्मीद बढ़ गई है. Up board exam letest news 2021 up board 12th exam information
Up Board Exam 12th Exam: सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षाओ को रद्द करने का ऐलान पीएम मोदी ने मंगलवार को कर दिया।पीएम के इस निर्णय पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया है।

यह निर्णय देश भर के छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है।
पीएम के इस फैसले के बाद यूपी बोर्ड की भी इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का रद्द होना तय माना जा रहा है।क्योंकि ऐसे ही संकेत डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिए हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं पहले ही रद्द कर दी गईं हैं।उस समय यह कहा गया था कि जुलाई के दूसरे सप्ताह तक कोरोना के हालातों को देखते हुए इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराने का फैसला लिया जाएगा।उन्होंने बताया पीएम मोदी के निर्णय के बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर परीक्षाओं के सम्बंध निर्णय लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए इस वर्ष 26,10,316 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है।हालांकि, सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं की परीक्षा भी रद्द होना तय माना जा रहा है।