UP:यूपी के इस ज़िले में मिली सोने की खान से बदल जाएगी देश की क़िस्मत..हजारों टन मिलने की उम्मीद..!
यूपी के सोनभद्र ज़िले में एक बड़ी सोने की खान मिली है।खान के अंदर बड़ी मात्रा में सोने की मौजूदगी है इसकी भी पुष्टि हो चुकी है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:यूपी का सोनभद्र जिला इस वक्त पूरे देश में चर्चा में है।जिसका कारण है सोनभद्र ज़िले में एक पहाड़ी में बेशकीमती धातु सोने की खान का मिल जाना।पहाड़ी में सोने की खान है इसकी पुष्टि भी खनिज विभाग द्वारा कर दी गई है। ( gold mine in sonbhadra)

जीएसआई की मानें तो सोनभद्र की सोन पहाड़ी पर क़रीब तीन हज़ार टन सोना और हरदी ब्लॉक में क़रीब छह सौ किलो सोने का भंडार है।
ये भी पढ़े-वारिस पठान के बयान से भड़के लोग..बीजेपी का एजेंट बता वायरल की जा रहीं हैं फोटोज..!
आपको बता दे कि सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के हरदी गांव में व दुध्धी तहसील के महुली गांव के सोन पहाड़ी में सोने का एक बड़ा भंडार मिलने की पुष्टि हो चुकी है।हरदी क्षेत्र में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार है वही सोन पहाड़ी में 2943.25 टन सोने का भंडार है। (sonbhadra me sona)
ई टेंडरिंग के माध्यम से ब्लॉकों के नीलामी के लिए शासन ने 7 सदस्यीय टीम भी गठित कर दी है।यह टीम पूरे क्षेत्र की जिओ टैगिंग करेगी और 22 फरवरी 2020 तक अपनी रिपोर्ट भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ को सौंप देगी।
