UP:पढ़ाई छोड़ दुल्हन सजाएँगी सरकारी महिला टीचर..इस ज़िले से जारी हुआ आदेश..!
यूपी में अब बच्चों के पढ़ाने का काम छोड़ महिला टीचरों को दुल्हन सजाने का काम दिया गया है..क्या है वायरल आदेश पढें पूरी ख़बर..युगान्तर प्रवाह पर।

डेस्क:यूपी में सरकारी महिला टीचरों से ब्यूटीपार्लर का काम लिया जाएगा!चौंकिए मत,ऐसा एक आदेश वायरल हो रहा है जिसमें महिला टीचरों की ड्यूटी मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में दुल्हन सजाने हेतु लगाई गई है।
ये भी पढ़े-मनोरंजन:प्रियंका चोपड़ा ने पार कर दी बोल्डनेस की सारी हदें..फैंस ग़ुस्से में..!
ये भी पढ़े-UP:अपरहण कर जंगल में दो सगी बहनों से बदमाशों ने किया गैंगरेप..पुलिस की वर्दी पहने थे.!
इस आदेश के बाद शिक्षकों ने आपत्ति दर्ज कराई।यह आदेश जारी होने के साथ ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिसके चलते शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।सोमवार रात ही जैसे ही इसकी भनक बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को लगी तो उन्होंने तुरंत पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की औऱ खण्ड शिक्षा अधिकारी ध्रुव प्रसाद जायसवाल को सस्पेंड करने का आदेश दिया।जिसके बाद बीएसए सूर्यकांत त्रिपाठी ने ध्रुव प्रसाद को सस्पेंड कर दिया।