रामपुर:करोड़ो की लागत से बना आज़म खान के समधी का होटल प्रशासन ने किया सीज!
रामपुर ज़िले से इस वक़्त बड़ी खबर सामने आ रही है।सपा के कद्दावर नेता व रामपुर के सांसद आज़म खान के क़रीबी रिश्तेदार का होटल प्रशासन ने सीज कर दिया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
रामपुर:अक्सर विवादों में रहकर चर्चा में रहने वाले रामपुर के वर्तमान सांसद व सपा के कद्दावर नेता आज़म खान का नाम एक बार फिर चर्चा में है।इस बार उनका नाम उनके एक क़रीबी रिश्तेदार की वजह से चर्चा में है।
ये भी पढ़े-यूपी:मौसेरी बहनों ने आपस में की शादी..पढ़ाई के दौरान करने लगी थीं आपस में प्यार!
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर ज़िले में ही रहने वाले रिजवान खान जो कि आज़म खान के करीबी रिश्तेदार (समधी) हैं।उनका रामपुर के डायमंड रोड में स्थित होटल प्लाज़ा के नाम से एक शानदार होटल है।जो कि करोड़ो की लागत से बनाया गया है।
लेक़िन इस शानदर होटल को गुरुवार दोपहर बाद अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे आरडीए सचिव ने भारी पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में सीज कर दिया।
सीज की कार्यवाही कर रहे अधिकारी ने बताया कि यह होटल मानकों को ताक में रखकर बनाया गया है इसी के चलते इस होटल के ऊपर सीज की कार्यवाही की गई है।
हालांकि इस पूरे मामले में अब तक आज़म खान की तरफ़ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है।