Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Pradeep Mishra Radha Rani Controversy: राधा रानी टिप्पणी पर फंसे कथावाचक प्रदीप मिश्रा ! Premanand Maharaj ने दिया करारा जवाब

Pradeep Mishra Radha Rani Controversy: राधा रानी टिप्पणी पर फंसे कथावाचक प्रदीप मिश्रा ! Premanand Maharaj ने दिया करारा जवाब
Pradeep Mishra Premanand Maharaj Radha Rani Vivad: Image Credit Original Source

Pradeep Mishra Vs Premanand Maharaj

Pradeep Mishra Radha Rani Controversy: मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधारानी पर टिप्पणी करते हुए संतों के बीच भूचाल मचा दिया है. प्रेमामंद महराज (Premanand Maharaj) ने उन पर पटलवार करते हुए उन्हें अज्ञानी कहा है. सोशल मीडिया में दो कथावाचकों के युद्ध ने पारा गर्म कर दिया.

ADVERTISEMENT

Pradeep Mishra Radha Rani Controversy: राधारानी के विषय में टिप्पणी करना कथावाचक प्रदीप मिश्रा को भारी पड़ गया है. Pradeep Mishra का वीडियो देख रसिक संत प्रेमानंद महराज (Premanand Maharaj) उन पर भड़क उठे और बिना नाम लिए उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि दो चार किताबें पढ़ने से कोई विद्वान नहीं हो जाता है.

प्रिया जी को जानने के लिए बरसाने की मिट्टी में लोटना पड़ता है. लाड़ली जू (राधा रानी) के लिए आंसू बहाने पड़ते हैं तब उनका ज्ञान होता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो 14 साल पुराना है.

Premanand Maharaj के बयान के बाद Pradeep Mishra का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि यदि महराज जी उन्हें केवल फोन कर देते तो मैं उनके चरणों में पहुंच जाता और प्रमाण देता. उनके लिए तो मैं अपने प्राण भी दे सकता हूं वो रसिक संत हैं

Pradeep Mishra Radha Rani Controversy: क्या है राधा रानी विवाद क्यों हो रहा है वायरल? 

अंतर्राष्ट्रीय शिवपुराण (Shivpuran) कथा वाचक प्रदीप मिश्रा एक कथा के दौरान राधा रानी (Radha Rani) पर टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है...

Read More: यूपी के सभी ई-रिक्शा चालकों के लिए नया नियम, महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा फैसला

प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि राधा रानी बरसाना (Barsana) की रहने वाली नहीं थीं उनका मायका रावल गांव (Raval Village) में था. बरसाना में तो उनके पिता की कचहरी थी जहां वो साल भर में एक बार जाया करती थीं. Radha Rani की शादी छाता गांव में हुई थी उनके पति का नाम अनय घोष था उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण की 16108 रानियों में या राधा रानी के पति के रूप में श्री कृष्ण का कहीं वर्णन नहीं है. 

वीडियो वायरल होने के बाद बृजवासी प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) पर आक्रोशित हो गए. कुछ जानकारों का कहना है कि उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. वहीं जब इस वीडियो को प्रेमानंद महराज (Premanand Maharaj) को दिखाया गया तो वो अपने आप को रोंक नहीं सके और वीडियो जारी करते हुए तल्ख लहजे में दिखाई पड़े.

Read More: Uttar Pradesh News: फतेहपुर सहित प्रदेश की 14 लखपति दीदियां लाल किले में सम्मानित, आत्मनिर्भर महिलाओं की हुई सराहना

Pradeep Mishra Radha Rani Controversy: प्रदीप मिश्रा के वीडियो को देखकर क्या कहा प्रेमानंद महराज ने 

राधा रानी पर विवादित टिप्पणी करने के वाला वीडियो जब प्रेमानंद महराज (Premanand Maharaj) के पास पहुंचा तो वो भड़क उठे और कहने लगे कि... 

Read More: दाखिल-खारिज क्या है? कौन उसे करता है और 2025 में यूपी में क्या बदले नियम

तुम कितने ग्रंथ पढ़े हो तुम किस राधा रानी की बात करते हो अभी तुम राधा रानी को जानते कहां हो, अगर जान जाते तो आंसुओं से वार्ता होगी. तुम्हें कैसे बताऊं की राधा जी क्या हैं तुम केवल चापलूसी संसार को रिझा सकते हो. उन्होंने कहा कि श्रीजी भोली हैं लेकिन उनके सेवक काल हैं अगर सामने होते तो अभी पता चल जाता.

प्रेमानंद महराज के उग्र रूप को देखकर सोशल मीडिया का पारा गर्म हो गया और एक दूसरे के फॉलोअर टिप्पणी करते दिखाई दिए. 

Pradeep Mishra Radha Rani Controversy: क्या कहा प्रदीप मिश्रा ने? 

सोशल मीडिया पर लगातार विवाद बढ़ने के बाद कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने एक निजी चैनल पर अपनी बात कहते हुए कहते हैं कि उनका ये वीडियो 14 वर्ष पुराना है जो की कमालपुर में कथा के दौरान कहा गया था जिसको आधा अधूरा काट कर वायरल किया जा रहा है. इसको पूरा सुना जाए इसमें राधा और श्री कृष्ण के विवाह का वर्णन भी किया गया है.

Pradeep Mishra कहते हैं कि हमने जो तथ्य रखे हैं वो गीता प्रेस गोरखपुर की किताबों में हैं. कथावाचक कहते हैं कि कुछ लोग हमारे शिवपुराण और उपलब्धि से ईर्ष्या करने लगे हैं जिसकी वजह से ये सब किया जा रहा है.

प्रेमानंद महराज की बात करते हुए कहते हैं कि हमारा उनसे कोई विवाद नहीं है अगर वो कहें तो मैं प्राण देने के लिए भी तैयार हूं वो एक महान रसिक संत हैं मैं उनका आदर करता हूं. उन्होंने कहा कि बृज के कण-कण में राधा जी वास करती हैं बृजवासियों को भड़काया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

Latest News

UP Weather Alert: यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, सितंबर में सामान्य से ज्यादा बरसात की संभावना UP Weather Alert: यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, सितंबर में सामान्य से ज्यादा बरसात की संभावना
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसूनी बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी...
यूपी में सोलर पैनल अब पूरी तरह फ्री इंस्टॉलेशन, आवेदन और पंजीयन शुल्क हुआ माफ
सितंबर 2025 व्रत और त्योहार लिस्ट: पितृ पक्ष 2025, अनंत चतुर्दशी, चंद्र ग्रहण और नवरात्रि बनाएंगे महीना खास
IPS Transfer In UP: यूपी में 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के बदले SP, देखिए पूरी लिस्ट 
प्रिया मराठे का निधन: 38 साल की उम्र में कैंसर से जंग हार गईं जानी-मानी मराठी और हिंदी टीवी अभिनेत्री
31 August Ka Rashifal: भगवान भास्कर के दिन कैसा रहेगा आपका राशिफल, जानिए दैनिक भाग्यफल 
फतेहपुर मंदिर-मकबरा विवाद: 10 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, सुरक्षा घेरे में रहा कोर्ट कचेहरी परिसर 

Follow Us