यूपी:कामाख्या एक्सप्रेस को बर्निंग ट्रेन बनने से ड्राइवर ने इस तरह रोका..!
गुरुवार दोपहर मिर्ज़ापुर में दिल्ली हावड़ा रुट पर कामाख्या एक्सप्रेस में आग लग जाने से हड़कंप मच गया..लेक़िन ड्राइवर की समझदारी से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
मिर्जापुर: ड्राइवर की सूझबूझ औऱ समझदारी से गुरुवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त होते-होते टला जब सवारियों से भरी कामाख्या एक्सप्रेस में आग लग गई।लेक़िन ड्राइवर ने अपनी समझदारी से आग को सवारियों से भरी बोगी में फ़ैलने से रोक दिया।
जाने क्या है पूरा मामला...
दरअसल गुरुवार दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर जब कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन मिर्जापुर के कैलहट स्टेशन पहुंचने वाली थी तो उसके पहले ही ट्रेन के इंजन और जनरेटर रूम में आग लग गई। जिसके चलते ड्राइवर ने कैलहट स्टेशन के पहले ही ट्रेन को रोक दिया।आग लगने की सूचना से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और वह उतर उतरकर भागने लगे।इसी बीच ड्राइवर ने सूझ बूझ दिखाई और ट्रेन के इंजन और जनरेटर रूम को बोगियों से अलग कर दिया जिसके चलते आग अन्य सवारी डिब्बों में नहीं पहुंच सकी और इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़े: हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त बड़ी संख्या में लोग घायल.!
आग लगने की सूचना जैसे ही रेलवे प्रशासन को लगी तो सभी के होश उड़ गए।आनन फ़ानन में आग बुझाने के लिए पहुंची फ़ायर बिग्रेड जब तक आग पर काबू पाती तब तक ट्रेन के जनरेटर रूम और इंजन जलकर ख़ाक हो चुके थे।लेक़िन इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।रेलवे प्रशासन की तरफ़ से आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है।