Mathura Monkeys News: मथुरा-वृन्दावन जा रहें तो बन्दरों से रहें ज़रा सावधान ! नहीं तो पलक झपकते ही हो जाएगा सामान गायब
मथुरा वृंदावन में बंदरो का आतंक
मथुरा-वृन्दावन (Vrindavan) के बन्दर काफी शरारती (Naughty Monkeys) माने जाते हैं. यहाँ के बन्दरो को श्रद्धालुओं (Devotees) को परेशान करने में बड़ा मजा आता है, रोजाना यहाँ देश-विदेश से हजारों पर्यटक घूमने और मंदिर में दर्शन करने आते है लेकिन ये शरारती बन्दर पर्यटकों का चश्मा, मोबाइल या उनके हाथों कुछ भी कीमती सामान दिख जाता है तो उसे छीन (Snatch) लिया करते है. ऐसे में कभी आप भी इस परिस्थिति में फंस जाए तो क्या करेंगे आइए हम आपको बताते हैं.
मथुरा-वृन्दावन के बंदरों से जरा सावधान
बन्दरों का आतंक (Terror Of Monkeys) लगभग सभी जगह पर रहता है. किसी मंदिर जाइये या फिर रेलवे स्टेशन पर ये बन्दर हमेशा आपको समूह (Group) में ही मिलेंगे. मथुरा-वृन्दावन जा रहे हैं तो बंदर से जरा बचकर रहिए, अन्यथा आपके द्वारा ले जाया जा रहा सामान पलक झपकते कब गायब हो जाये पता ही नहीं चलेगा. यही नहीं यहाँ पर आने वाले श्रद्धालु हो या यात्री सभी इनके आतंक से परेशान रहते है, शायद इसीलिए वृन्दावन की तंग गलियों में ये बन्दर आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे.
आपका ध्यान हटा तो सामान छिना
बन्दरों के आतंक (Terror Of Monkeys) से लोगों को बचाने के लिए जगह-जगह लिखा हुआ मिल जाएगा कि बन्दरो से सावधान, ये बन्दर अक्सर यहाँ पर आने वाले लोगो का चश्मा, मोबाइल, पर्स और प्रसाद पर आक्रमण करते हैं इनसे बचाकर रखे नही तो छीन जाएगा. यही नही इन घटनाओं से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) है जिसमें लोगो को बन्दरों से अपना सामान लेने में कितनी मशक्कत करनी पड़ती है.
छीन जाये सामान तो क्या करें?
आप सोच रहे होंगे कि बंदर (Monkey) कोई चीज़ ले गया तो उसे अब कैसे वापस लाया जाए. अब बंदर की तरह उछल कूद तो किया नहीं जा सकता. या तो प्यार से उसे पुचकार के कहा जाए. बंदर फिर भी मानने वाले नहीं है. अब ऐसे में एक सवाल ये भी उठता है कि यदि इन बन्दरो के आतंक से बचना हो तो कैसे बचा जाए, हालांकि इस मुश्किल में फंसे लोग कुछ भी नही कर पाते है लेकिन वहाँ के स्थानीय लोगो ने इस समस्या का हल निकाल लिया है.
उनके मुताबिक यदि आपको बन्दर से अपना सामान वापस लेना है तो इसके बदले आपको 10 से 20 रुपये वाली फ्रूटी (Frooti) पिलानी होगी, जैसे ही आप उन्हें फ्रूटी (Frooti) या फिर आइसक्रीम (Icecream) देंगे तो वह आपका छीना हुआ सामान बिना नुकसान के ही वापस कर देंगे.
60 हजार से भी ज्यादा बन्दर-
वृन्दावन में बन्दरो का आतंक इतना बढ़ गया है यहाँ पर आने वाले लोग काफी डरे रहते है कि पता नहीं कहां से कौन सा बन्दर आ जाये और उनका नुकसान कर जाएगा. एक अनुमान के मुताबिक यहाँ पर करीब 60 हजार बन्दर है. जबकि इंसानों की आबादी सवा लाख के आसपास है ये शरारती बन्दर यहाँ के स्थानीय लोगो का तो नुकसान करते ही है बल्कि पर्यटकों को भी अपना शिकार बनाते है.
ऐसे में यदि आप भी वृन्दावन जा रहे है तो यहाँ के बन्दरो से सावधान (Be Careful) रहें, ताकि इस परिस्थिति में न फंसे और अगर फंस भी जाये तो अपने पास आइसक्रीम या फ्रूटी रखे ताकि इन बन्दरो से अपना छीना हुआ सामान वापस ले सकें.