Uttar Pradesh:यूपी के लिए गौरव के पल गणतंत्र दिवस की झाँकी नम्बर-1

गणतंत्र दिवस के मौक़े पर दिल्ली के राजपथ में निकली झांकियों में यूपी की झाँकी को पहला स्थान मिला है..पढें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ: गणतंत्र दिवस के मौक़े पर दिल्ली के राजपथ पर निकली सभी प्रदेशो की झाँकियों में यूपी की झाँकी को पहला स्थान मिला है।केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री किरण रिजिजु ने गुरुवार को झांकी को पहला पुरस्कार प्रदान किया। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर और टीम ने दिल्ली में पुरस्कार ग्रहण किया।


बताया जाता है कि इस झाँकी की पूरी रूप रेखा बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना निदेशक शिशिर ने महत्वपूर्ण निभाई है।उन्होंने एक सप्ताह तक दिल्ली में रूककर इसकी पूरी तैयारी करवाई थी।
उन्होंने यह भी बताया कि यूपी को दो वर्षों से पुरस्कार मिल रहा है। पिछली बार दूसरा स्थान मिला था। लखनऊ के गीतकार व साहित्यकार वीरेन्द्र ने इस झांकी का शीर्षक गीत (थीम सांग) में अयोध्या और सीता-राम के प्रति जनमानस की आस्था का उल्लेख किया है।
गुरुवार को पुरुस्कार की ट्राफी लेकर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल औऱ सूचना निदेशक शिशिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले औऱ ट्राफी मुख्यमंत्री को सौंपी।