UP IAS Transfer: फ़िर देर रात हुए आईएएस अफसरों के तबादले बदले गए प्रयागराज कौशाम्बी सहित इन जिलों के डीएम
यूपी में गुरुवार रात के बाद शुक्रवार देर रात भी 6 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया।प्रयागराज, कौशाम्बी औऱ बहराइच के डीएम भी बदल दिए गए हैं. up ias transfer list today six ias officers transfer in up
UP IAS Transfer: यूपी में लगातार आईएएस अफसरों के तबादले किए जा रहें हैं।शुक्रवार रात हुए एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले के बाद शनिवार देर रात भी आईएएस अफसरों के तबादलों की एक औऱ लिस्ट यूपी सरकार द्वारा जारी की गई।इस लिस्ट में प्रयागराज, कौशाम्बी औऱ बहराइच में तैनात जिला अधिकारियों के तबादले का भी फ़रमान था। Up ias transfer prayagraj kaushambi and baharaich dm changed
जारी हुई तबादला लिस्ट के अनुसार संजय खत्री को प्रयागराज का नया डीएम बनाया गया है।सुजीत कुमार- डीएम कौशांबी बनाये गये हैं।वहीं 2012 बैच के आईएएस अफ़सर दिनेश चंद्र को बहराइच का डीएम बनाया गया है।दिनेश चंद्र अभी तक विशेष सचिव संस्कृति विभाग थे।अब तक बहराइच के डीएम रहे शम्भू कुमार को ज़िले से हटाकर विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी दे दी गई है।आईएएस अफ़सर भानु चंद्र गोस्वामी को यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण का सीईओ बनाया गया है। ias transfer in up today
उल्लेखनीय है कि इसस पहले शुक्रवार को पांच जिलों के डीएम सहित 12 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे।गोरखपुर और झांसी मंडल के कमिश्नर भी बदले गए थे। शासन स्तर पर कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव के भी विभाग बदले गए थे।