UP IAS Transfer 2025: यूपी में ताबड़तोड़ तबादले ! 23 आईएएस इधर से उधर, गोरखपुर प्रयागराज अयोध्या समेत बदले कई कलेक्टर
IPS Transfer List In UP
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोमवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य सरकार ने 23 IAS अधिकारियों का तबादला करते हुए गोरखपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और अयोध्या जैसे प्रमुख जिलों के डीएम और मंडलायुक्त बदल दिए हैं. यह फेरबदल ऐसे वक्त में हुआ है जब मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह 31 जुलाई को रिटायर होने वाले हैं. नए नेतृत्व से पहले की गई इस कार्रवाई को बड़ी रणनीतिक तैयारी माना जा रहा है.

UP IAS Transfer 2025: यूपी की योगी सरकार लगातार अधिकारियों के तबादले करने में जुटी है. सोमवार देर रात प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 23 अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया.
इस लिस्ट में गोरखपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अयोध्या जैसे हाई-प्रोफाइल जिलों के जिलाधिकारी और मंडलायुक्त शामिल हैं. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के रिटायरमेंट से ठीक पहले किया गया यह बदलाव बेहद अहम माना जा रहा है.
मुख्य सचिव की विदाई से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
बताया जा रहा है कि 31 जुलाई को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके रिटायरमेंट से पहले ही सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे को दुरुस्त करने के लिए बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए हैं. इस फेरबदल में 23 IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. इनमें जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, सचिव और विशेष सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं.
गोरखपुर, प्रयागराज सहित बदले कई डीएम
प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार मंदर अब गाजियाबाद भेजे गए हैं. नोएडा के मौजूदा डीएम मनीष कुमार वर्मा अब प्रयागराज के डीएम होंगे. गौतमबुद्धनगर की कमान अब मेधा रूपम को दी गई है, जो इससे पहले कासगंज की डीएम थीं.
अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल को मिली नई जिम्मेदारी
रामनगरी अयोध्या में भी प्रशासनिक चेहरा बदला गया है. अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल को गृह सचिव बनाया गया है. वहीं गृह एवं सतर्कता विभाग के सचिव रहे राजेश कुमार को अयोध्या का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है. यह बदलाव अयोध्या के बढ़ते राजनीतिक और धार्मिक महत्व के चलते बेहद अहम माना जा रहा है.
कानपुर देहात, ललितपुर, बहराइच और गोंडा को मिले नए डीएम
कानपुर देहात में आलोक सिंह की जगह अब कपिल सिंह डीएम बनाए गए हैं. आलोक सिंह को विशेष सचिव, राज्य संपत्ति विभाग भेजा गया है. ललितपुर के डीएम अक्षय त्रिपाठी को बहराइच का डीएम बनाया गया है. वहीं अमनदीप डुली अब ललितपुर की जिम्मेदारी संभालेंगे. गोंडा में प्रियंका निरंजन को डीएम बनाया गया है, जबकि अब तक की डीएम नेहा शर्मा को निबंधन महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.
पवन कुमार गंगवार बने मिर्जापुर के डीएम
मिर्जापुर और कासगंज में भी हुआ प्रशासनिक बदलाव मिर्जापुर की डीएम रही प्रियंका निरंजन अब गोंडा भेजी गई हैं. उनकी जगह पवन कुमार गंगवार को मिर्जापुर का नया डीएम नियुक्त किया गया है. कासगंज में डीएम रहे प्रणय सिंह अब विशेष सचिव, राज्य संपत्ति विभाग होंगे. उनकी जगह अब आलोक सिंह कासगंज के डीएम होंगे.
विभागीय सचिवों की भी अदला-बदली, कई वरिष्ठ IAS को नए प्रभार
बहराइच की डीएम रहीं मोनिका रानी को बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. प्रणता ऐश्वर्या सीतापुर की मुख्य विकास अधिकारी होंगी. अमृत त्रिपाठी को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. डॉ. सारिका मोहन को वित्त विभाग की सचिव और प्रमोद कुमार उपाध्याय को समाज कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.
झांसी कमिश्नर को मिला नया अतिरिक्त प्रभार
झांसी मंडल के कमिश्नर बिमल कुमार दुबे को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (BUDA) का सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं मिनिष्ती एस. को उत्तर प्रदेश का नया गन्ना आयुक्त बनाया गया है. जयनाथ यादव को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है.