Up tet exam:इस तारीख़ को होगी यूपी टेट की परीक्षा
यूपी टेट के परीक्षा कोरोना के चलते साल 2020 में आयोजित नहीं हो सकी थी, अब खबर है कि इस साल परीक्षा की तिथि बोर्ड द्वारा तय की जा चुकी है.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
लखनऊ:उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (up tet exam ) इस साल मार्च महीने की 7 तारीख़ को आयोजित हो सकती है।पहले परीक्षा फरवरी महीने के अंत होने की उम्मीद थी।लेकिन अब यह परीक्षा सात मार्च को आयोजित होगी। up tet news
रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की तरफ़ से परीक्षा सात मार्च को कराए जाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है।शासन की तरफ से अनुमति मिलते ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बता दें कि यूपी टेट (up tet 2020) की परीक्षा पिछले साल कोरोना के चलते नहीं हो पाई थी।इस साल वही परीक्षा मार्च महीने में होगी।इसके बाद साल के अंत तक यूपी टेट परीक्षा 2021 (up tet exam 2021) भी आयोजित होगी।
पिछली साल कोरोना के चलते परीक्षा न हो पाने की वजह से इस बार की परीक्षा में क़रीब 10 लाख परीक्षार्थी शामिल हो सकतें हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि यदि शासन की तरफ़ से 7 मार्च को परीक्षा कराए जाने की अनुमति नहीं दी गई तो फ़िर परीक्षा यूपी में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद ही होगी।