मौसम ने फ़िर ली करवट,अगले 48 घण्टों में ओलों के साथ बारिश की संभावना..!
बुधवार देर शाम पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी ठंडी हवाएं चलने से मौसम सर्द हो गया..देर शाम मौसम में हुए इस परिवर्तन से एक बार फ़िर लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए..अगले दो दिनों तक प्रदेश में बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
लखनऊ: बुधवार सुबह से पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हुई बारिश का असर देर शाम पूर्वी व मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में भी देखने को मिला।देर शाम अचानक हुए इस परिवर्तन से मौसम में ठंड की भी बढ़ोतरी हो गई। लखनऊ,कानपुर फ़तेहपुर सहित तमाम जिलों में देर शाम बढ़ी गलन से लोग सड़क किनारे अलावों के पास खड़े दिखे या ज्यादातर लोग शाम को ही घरों में दुबक गए।
अगले दो दिन में हो सकती है बारिश...
मौसम वैज्ञानिको के अनुसार वेस्ट यूपी-एनसीआर में मौसम में बदलाव पांच फरवरी की रात से शुरू हो चुका है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि छह व सात फरवरी को मेरठ समेत पश्चिम,पूर्व व मध्य यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी और कहीं-कहीं ओले पड़ेंगे। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ मध्य विक्षोभ वायुमंडल में बनने से देखा जा रहा है। इसलिए लोग खासतौर से इन छह व सात फरवरी में ख्याल रखें और एतिहात बरतें।