कानपुर जमानत जब्त न्यूज़ : सपा को छोड़ ये दल अपनी जमानतें भी न बचा सके,पढ़िए
यूपी निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद जीत-हार के अनुपात के चलते कानपुर में सपा को छोड़कर कांग्रेस समेत अन्य अपनी जमानत भी नहीं बचा सके.

हाईलाइट्स
- कानपुर में ये दल नहीं बचा सके अपनी जमानत भी
- कांग्रेस ,बसपा समेत अन्य की जमानत हुई जब्त
- पिछली बार के चुनाव में कांग्रेस थी दूसरे नम्बर पर
Security deposits of Congress and other seized in Kanpur : उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश में भाजपा ने प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत दर्जकर विपक्षियों के हौसलों को तोड़ दिया, जहां आलम यह रहा कि कई दल तो अपनी जमानत भी नहीं बचा सके, कानपुर में भी भाजपा और सपा को छोड़कर कांग्रेस समेत अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशी की जमानतें जब्त हो गईं.
13 मेयर प्रत्याशियों में 11 की जमानते हुई जब्त
सपा को छोड़ ये दल 1 लाख का न छू सके आंकड़ा
भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने सपा की वंदना बाजपेयी को करीब 1 लाख 77 हज़ार वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी ,भाजपा को कुल 4 लाख 40,353 और सपा को कुल 2 लाख 62,507 मत मिले थे ,जबकि कांग्रेस को महज 90 हज़ार 480 ही मत मिले और वह एक लाख का भी आंकड़ा न छू सकी ,बसपा का हाल भी ऐसा ही रहा,जबकि 2017 के निकाय चुनाव में कांग्रेस दूसरे नम्बर पर थी.