Kanpur Burqa News : गर्लफ्रैंड से मिलने बुर्के में पहुंचा युवक, लोगों ने समझा कुछ और फिर जो हुआ..
कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक बुर्का पहनकर अपनी पहचान छिपाकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, उसकी हरकत देख वहां मौजूद कुछ लोगों को शक हुआ बच्चा चोर समझते हुए जब लोगों ने उसे पकड़ा और बुर्का हटाया तो देख दंग रह गए बुर्के के अंदर कोई युवती नही बल्कि युवक निकला जिसे पुलिस को सौप दिया गया.
हाईलाइट्स
- कानपुर के घाटमपुर में बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक
- बच्चा चोर समझ लोगों ने सौंपा पुलिस को
- औरैया जिले का रहने वाला है युवक, जांच में जुटी पुलिस
People caught a young man wearing a burqa : कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के अंतर्गत बुर्का पहन कर पहुंचे युवक को क्षेत्रीय लोगों सन्दिग्ध हरकत करते और बच्चा चोर के शक में दबोच लिया जब पर्दा हटाया तो बुर्के में महिला नही बल्कि युवक था, यह देख लोगों की आंख फ़टी की फटी रह गयी जिसके बाद लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी जहां पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है.

जहां लौटते वक्त लोगों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ और जब नजर उसके पैरों पर गई तो सभी दंग रह गए उसने बुर्के के नीचे जूते पहन रखे थे जिसके बाद उसे रोक कर पकड़ लिया गया जब चेहरा दिखाने के लिए कहा तो सबके फ़ख़्ते उड़ गए बुर्के में युवती नही बल्कि युवक था, जिसके बाद लोगों ने बच्चा चोर के भी शक में उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने थाना लेकर आई और उससे पूछताछ में जुड़ गई पूछताछ में पुलिस को युवक ने बताया है कि वह अपनी प्रेमिका से मिलकर वापस लौट रहा था तभी लोगों ने पकड़ लिया बताया कि उसकी रिश्तेदारी घाटमपुर में भी है तो वहीं इस मामले में एसीपी घाटमपुर ने बताया कि युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ा था यहां पर अपनी प्रेमिका से मिलने आया था ताकि उसे कोई पहचान ना सके फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया है इस मामले में जांच की जा रही है.
