ADVERTISEMENT
कानपुर निकाय चुनाव न्यूज़ : मतदाताओं का वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर क्या बोले सांसद पचौरी
On
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करता है, वहीं जब वोटिंग के दिन जब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचता है तो उसका वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं होता ऐसे में कैसे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और कैसे लोग मतदान के लिए जागरूक होंगे कानपुर में कई जगह देखा गया कि मतदाताओं का सूची से नाम ही गायब है जिसमे एक एमएलए भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
हाईलाइट्स
- कानपुर में मतदान के दौरान कई मतदाताओ के वोटर लिस्ट से नाम गायब
- एमएलए समेत कई लोग मतदान से रह गए वंचित
- नई लिस्ट गायब और पुरानी लिस्ट से हो रहा काम,पचौरी
Name of many voters not in voter list in Kanpur : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव सुबह 7:00 बजे से जारी है कानपुर में सुबह जहां मतदान को लेकर कई जगह झड़प दिखी, तो ईवीएम मशीन खराब की सूचना भी आई तो कहीं मतदान 1 घंटे बाद शुरू हुआ तो कहीं मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग ही नही कर सके कारण उनका वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं था.
बिल्हौर विधायक भी नहीं कर सके वोट की चोट
नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन जहां लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील कर लोगों को जागरूक करता है तो वहीं जब बारी आती है वोटिंग की तो सूची में नाम ही नही मिलता जिसके बाद मतदाताओं में कहीं न कहीं मतदान को लेकर निराशा साफ तौर पर दिखाई देती है, कुछ ऐसा ही कानपुर में सुनने को मिला जहाँ कई जगहों पर सूचना मिली कि मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम ही नही है खुद बिल्हौर एमएलए राहुल सोनकर भी इसमें शामिल है जिनका नाम वोटर लिस्ट में न हो पाने की वजह से वोट नही कर सके.
सांसद ने कहा पुरानी सूची दी गई उतार
ADVERTISEMENT
Related Posts
Latest News
08 Jul 2025 23:44:45
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को...