Kanpur News In Hindi: सपा नेता पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, पुलिस से ये क्या बोल पड़े सपा विधायक
Kanpur News In Hindi
यूपी (Up) के कानपुर (Kanpur) में ईद की नमाज (Namaz Of Eid) के दौरान सपा नेताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई. सूचना पर पहुंचे समाजवादी पार्टी से आर्यनगर विधानसभा विधायक अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpai) गुस्साते हुए थाने में दाखिल होकर पुलिस अधिकारियों पर बरस पड़े. जिसमें विधायक जी का गुस्सा इस तरह दिखाई पड़ा.
सपा विधायक और पुलिस के बीच तीखी झड़प
देशभर में आज ईद का त्योहार बाद ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी बीच आज सुबह जब कानपुर के अरमापुर थाना (Armapur thana) अंतर्गत ईदगाह में नमाज (Namaz Eidgah) हो रही थी इस दौरान समाजवादी पार्टी से पूर्व में गोविंद नगर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे विकास सम्राट (Samrat Vikas) ईदगाह पहुंचे इसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि वह आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे.
दरअसल सड़कों पर नमाज (Namaz On Road) न पढ़ने को लेकर निर्देश दिये गए थे, लेकिन सम्राट विकास सड़कों पर ही अपनी पार्टी का झंडा और बैनर लगवा रहे थे इसके बाद पुलिस ने उन पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था.
विधायक और लोकसभा प्रत्याशी पहुंचे थाने
उधर घटना की सूचना पर विधायक अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpai) और इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा (Alok Mishra) अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पनकी थाने (Panki Thana) पहुंचे जहां पर उनकी पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस (Heated debate) हो गई इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सपा विधायक अमिताभ बाजपेई अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि डीसीपी की औकात हो तो रामनवमी पर ऐसा करके दिखाएं.
सपा नेता ने रखा अपना पक्ष
उधर इस पूरे मामले को लेकर सम्राट विकास (Samrat Vikas) ने बताया कि अर्मापुर में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज हो रही थी नमाज के दौरान मैं वहां पर पहुंचा वहीं पर पार्टी का फ्लेक्स और स्टॉल लगाकर नमाजियों को लस्सी बांट रहे थे इस दौरान पुलिस ने उन्हें आचार संहिता का हवाला देते हुए फ्लेक्स को हटाने के लिए कहा लेकिन पुलिस का रवैया उनके खिलाफ थोड़ा गलत था जिसका उन्होंने विरोध किया, देखते ही देखते दोनों पक्षों में बहस हो गई घटना की सूचना पर पहुंचे डीसीपी ने विकास सम्राट पर 151 की कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर पनकी थाने ले आए.
पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के तहत दर्ज किया मुकदमा
उधर थाने में पहुंचे विधायक और लोकसभा प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा. कार्यकर्ता थाने के बाहर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे देखते ही देखते ही दर्जनों से सैकड़ो में तब्दील हो गई जिसके चलते पुलिस का भारी बल भी थाने के बाहर तैनात कर दिया गया घंटे चले इस बवाल के बाद आखिरकार पुलिस ने सपा नेता सम्राट विकास को 151 का चालान करके जाने दिया लेकिन पुलिस द्वारा भी सपा नेता के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने और आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है.