
Kanpur HSRP News : वाहनों में लगवा लें एचएसआरपी,एक जून से देना पड़ेगा भारी जुर्माना
On
शासन के निर्देश के बाद भी अबतक एचएसआरपी नम्बर प्लेट की तरफ लोगों का रुझान नही दिखा है,जिसको लेकर अब डीसीपी ट्रैफिक ने 1 जून से कड़ी कार्यवाही की बात कही है.
हाईलाइट्स
- एचएसआरपी नम्बर प्लेट्स लगवा लें वाहनों में
- 1 जून से चलाया जाएगा अभियान,पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना
- पहली बार पकड़े जाने पर 5 हज़ार तो दूसरी बार 10 हज़ार लगेगा जुर्माना
Kanpur HighSecurity Number Plate Required :पुराने वाहनों में हाईसिक्यूरिटी नम्बर प्लेट का लगाना अनिवार्य है जिसको लेकर पहले भी निर्देश जारी किए गए थे, जिसकी तारीख भी निकल चुकी है फिर भी लोगों को ये प्लेट्स लगवाने का कुछ समय दिया गया था लेकिन इसका कड़ाई से पालन नही किया गया.

1जून से अभियान चलाकर किया जाएगा जुर्माना
डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया कि सभी को अपने वाहनों में ये नम्बर प्लेट्स लगवाना अनिवार्य है और इसकी बराबर मॉनिटरिंग की जाएगी, वाहन चालकों को ये हाईसिक्यूरिटी प्लेट लगवाने के लिए समय दिया गया है,जिसके बाद अब 1 जून से एचएसआरपी को लेकर अभियान चलाया जाएगा जिसमे नम्बर प्लेट न लगवाने वालो पर जुर्माना किया जाएगा. पहली बार पकड़े जाने पर 5 हज़ार,दूसरी बार 10 हज़ार का जुर्माना होगा.
Related Posts
Latest News
16 Nov 2025 09:51:08
आज का दिन सभी राशियों के लिए नए अवसर, भावनात्मक उतार-चढ़ाव और महत्वपूर्ण फैसलों का संकेत देता है. कई लोगों...
