Kanpur Fire News Updates : कानपुर में लगी भीषण आग अरबों सामान हुआ जल कर ख़ाक 800 दुकानें 6 कॉम्प्लेक्स जले. आस पास के जनपदों से पहुंची दमकल की गाड़ियां
यूपी के कानपुर में गुरुवार देर रात बांसमंडी स्थित एआर टॉवर में आग लगने से 800 से ज्यादा दुकानें और 6 कॉम्प्लेक्स आग की जद में आ गए हैं. आग इतनी प्रचंड थी की उसपर काबू पाने के लिए उन्नाव लखनऊ सहित अन्य जनपदों से दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ीं. इतना की नहीं प्रशासनिक अमलों के साथ-साथ सेना के जवानों को भी मोर्चा संभालना पड़ा
हाईलाइट्स
- कानपुर के कपड़ा मंडी में आग लगने से अरबों का सामान हुआ जल कर ख़ाक
- हमराज कॉम्प्लेक्स सहित 6 कॉम्प्लेक्स और 800 से ज्यादा दुकानें आग की जद में
- कानपुर में आग लगने से आस के जनपदों से बुलाई गईं दमकल की गाड़ियां, प्रशासन के साथ साथ सेना के जवान भी
Kanpur Fire News Updates : कानपुर के एआर टॉवर में लगी ने कपड़ा मंडी के 6 कॉम्प्लेक्स सहित 800 से ज्यादा दुकानों को जला डाला है. कपड़ा मंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स में मौजूद बड़ी संख्या दुकानें जलकर ख़ाक हो गईं हैं. जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात तकरीबन डेढ़ बजे एआर टॉवर में आग लगी थी राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन हवा के चलते आग लगातार फैलती जा रही थी और देखते ही देखते 6 कॉम्प्लेक्स और 800 से ज्यादा दुकानें भीषण आग की चपेट में आ गईं जिसमे से स्टेट ऑफ इंडिया का ब्रांच ऑफिस भी शामिल है
कानपुर के हमराज कॉम्प्लेक्स में आग लगने से अरबों का सामान जलकर हुआ ख़ाक
कानपुर की कपड़ा मंडी में लगी आग से 800 से ज्यादा दुकानें और 6 से ज्यादा कॉम्प्लेक्स तबाह हो गए हैं. आपको बतादें कि ये यूपी का कपड़ों के मामलों में सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है आग लगने के बाद अरबों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. मार्केट में मौजूद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा भी आग की जद में आ गई है प्रशासनिक अमलों के द्वारा ब्रांच के बाहर मौजूद एटीएम से पैसे निकलवा लिए है.
बताया जा रहा है 50 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर आग पर काबू करने का प्रयास कर रहीं हैं आस पास के जनपदों से भी दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ीं साथ ही अन्य जनपदों से पुलिस प्रशासन के अलावा सेना की मदद भी ली जारी है. अभी भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है