Kanpur Crime : ट्यूशन टीचर पढ़ाने के बहाने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर करता था अश्लील हरकत
कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.चमनगंज में रहने वाले एक परिवार का आरोप है कि बेटियों को ट्यूशन पढ़ाने वाला टीचर उन्हें अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करता था.परिजनों ने पुलिस से शिकायत की.पुलिस टीचर को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है.
हाईलाइट्स
- कानपुर में ट्यूशन टीचर की गन्दी करतूत,पढ़ाने के बहाने मोबाइल पर दिखाता था अशलील वीडियो
- नाबालिग लड़कियों ने आपबीती बताई परिजनों को,परिजनों ने की शिकायत
- आरोपित टीचर गिरफ्तार, कई दिनों से पढ़ाने आ रहा था,पुलिस ने कहा जांच की जा रही है
Tuition teacher in Kanpur used to molest a minor : ट्यूशन टीचर पर बड़ा आरोप लगा है ,यहां वह नाबालिग लड़कियों को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने उन्हें अश्लील वीडियो दिखाता रहा,और छेड़छाड़ करता रहा.जिसपर कई दिन तक तो पढ़ने वाली लड़की शांत रही.जब हरकत बढ़ने लगी तो बाद में टीचर की शिकायत परिजनों से की.फिर परिजनों ने टीचर को सबक सिखाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया.
ट्यूशन टीचर पर अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप
कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार का आरोप है,ट्यूशन टीचर 5 वी और 9 वी कक्षा में पढ़ने वाली दो नाबालिगों को कई दिनों से पढ़ाने आ रहा है.और वह पढ़ाने के साथ ही बेटियों को अपने फोन से गंदी वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करता था.जब बेटियों ने शिकायत की तब जानकारी हुई.पुलिस से शिकायत की गई.जिसके बाद पुलिस ने आरोपित टीचर को हिरासत में ले लिया है.
मोबाईल पर अश्लील वीडियो के साथ करता था छेड़छाड़
बताया जा रहा ट्यूशन टीचर आमिर कई दिनों से चमनगंज में रहने वाले परिवार के यहां पढ़ाने आ रहा था. आरोप है पढ़ाने के बहाने मोबाइल पर अश्लील वीडियो नाबालिग लड़कियों को दिखाता था.और उनसे वैसा ही करने के लिए कहता रहा.हालांकि पहले तो लड़कियों ने कुछ नहीं बताया.जब हरकत ज्यादा बढ़ने लगी तो बेटियों ने परिजनों से टीचर की शिकायत की.परिजनों को टीचर के मोबाइल से अशलील वीडियो भी मिले हैं.जिसके बाद परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया.उधर आरोपित टीचर के पिता ने बेटे पर लगे आरोपो को झूठा बताया है.
हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ मोबाइल को किया जा रहा रिकवर
पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसको हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि ट्यूशन टीचर द्वारा, नाबालिग बच्ची को मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाने का मामला प्रकाश में आया है,मुकदमा दर्ज करके आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है, आरोपी टीचर के मोबाइल फोन को रिकवर किया जा रहा है.जिससे सच्चाई का पता लगाया जा सके.