Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Kanpur News: मुस्लिम युवती ने ओढ़ लिया भगवा ! भड़क गए शहरकाज़ी, कहा वहीं से मांग लो मदद

कानपुर से बड़ा ही अजीबोग़रीब मामला सामने आया है. यहां रहने वाली मुस्लिम युवती अपने ऊपर हो रहे ज़ुल्म को लेकर सीएम के जनता दरबार पहुंची थी, वहां से प्रभावित होकर उसने भगवा हिजाब ओढ़ लिया. भगवा ओढ़ने के बाद शहरकाज़ी से मदद मांगने गयी तो उसे धमकी दे डाली. फिर पीड़िता गेरुआ दुपट्टा ओढ़कर ही पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच गई. जहां उसने न्याय की गुहार लगाई है.

Kanpur News: मुस्लिम युवती ने ओढ़ लिया भगवा ! भड़क गए शहरकाज़ी, कहा वहीं से मांग लो मदद
कानपुर में मुस्लिम युवती गेरुआ दुप्पटा ओढ़ पहुंची पुलिस प्रशासन के पास
ADVERTISEMENT

भगवा ओढ़ मुस्लिम युवती पहुंची पुलिस से गुहार लगाने

कानपुर में मुस्लिम युवती ने अपने ऊपर हो रहे अन्याय व अत्याचार को देखते हुए भगवा धारण कर लिया तो शहरकाज़ी ने डंडा दिखाकर उसे भगा दिया. पीड़िता ने शहरकाज़ी अब्दुल कुद्दुस हाजी पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता न्याय की आस लिए शनिवार को गेरुआ दुपट्टा ओढ़कर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची थी.

दरअसल मूलगंज क्षेत्र में रहने मुस्लिम युवती का आरोप है कि वह अपनी माँ के साथ रहती है. पिता सऊदी में सुनार का काम करते हैं. वह मेरे लिए कई जेवर छोड़ गए थे. जिसे मेरे भाइयों ने हड़प लिया. उसने यह भी बताया कि भाई उसे मारते-पीटते हैं. इसके साथ ही गली-मुहल्लों से निकलना दूभर हो गया है. यहां लड़के गंदी फब्तियां कसते हैं. सभी परेशानियों को देखते हुए युवती शहर काजी के पास पहुंची थी जहां उनकी ओर से आश्वासन मिला कि तुम्हारी हर प्रकार से मदद की जाएगी. 

दोबारा पहुंची तो देख भड़क गए शहरकाज़ी

कुछ दिनों बाद दोबारा वह कुलीबाजार स्थित मस्जिद में शहरकाज़ी से मिलने पहुंची. आरोप है शहरकाज़ी उसे देखते ही भड़क गए और मारने के लिए डंडा उठा लिया. दरअसल पीड़िता का कहना है कि शहरकाज़ी दोबारा इसलिए भड़क गए क्योंकि वह 2022 में सीएम जनता दरबार में शिकायत लेकर गेरुआ हिजाब पहनकर पहुंची थी. पीड़िता का कहना है कि जनता दरबार में अपनी बात रखी जिससे प्रभावित होकर युवती ने यह भगवा दुपट्टा ओढ़ लिया. युवती का कहना है कि इससे मुझे अपनी सुरक्षा का एहसास भी होता है. युवती का आरोप है कि गेरुआ हिजाब को देखकर ही शहरकाज़ी अपना आपा खो बैठे और यह तक कह डाला कि तुम यहाँ से चली जाओ और वहीं से मदद मांगो. यही नहीं परिवार से बेदखल करने का दबाव भी बनाया.

भाइयों ने खाना-पीना पहनना ओढ़ना सब छीन लिया

पीड़िता का कहना है कि इस कड़ाके की सर्दी में भाइयों ने कम्बल,स्वेटर सब छीन लिया है. पानी-खाना भी बाहर से लाकर खाना पड़ रहा है. जिसके बाद पीड़िता गेरुआ दुपट्टा ओढ़कर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची और उसने अपना शिकायत पत्र दिया है. हालांकि अबतक उसे वहां से न्याय का आश्वासन नहीं मिला है. 

Read More: Pahalgam Terror Attack In Hindi: बैसरन की घाटी में बहा खून ! मजहब पूछकर मारे गए पर्यटक, कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत

आरोपों को शहरकाज़ी ने बताया गलत

उधर इस पूरे मामले में शहरकाज़ी अब्दुल कुद्दुस हाजी ने कहा कि यह सभी आरोप गलत है बेबुनियाद हैं. इसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है. उनका कहना है कि मैंने गेरुआ वस्त्र को लेकर कोई टिप्पड़ी नहीं की है. फिलहाल शहरकाज़ी ने युवती द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार दिया है. 

Read More: Uttar Pradesh: यूपी के इस जिले में 1 अगस्त से महंगी हो जाएंगी जमीनें ! शुरू हो गया सर्वे, जानिए कितना बढ़ेगा सर्किल रेट

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: रविवार को इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगी बड़ी खुशखबरी आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: रविवार को इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगी बड़ी खुशखबरी
रविवार, 6 जुलाई 2025 को ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति कई राशियों के लिए शुभ संकेत दे रही है. खासतौर पर सिंह,...
Fatehpur News: फतेहपुर में समाधान दिवस पर पेट्रोल लेकर पहुंचा युवक ! 35 साल से जमीन पर कब्जा, नहीं मिला इंसाफ
PNB Scam Nirav Modi: नीरव मोदी का भाई निहाल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार, 13 हजार करोड़ के घोटाले में है आरोपी
Gold Silver Rate Today 5 July: आज सोने चांदी के भाव में कितनी हुई बढ़त ! जानिए गोल्ड और सिल्वर ताज़ा रेट
UP Jal Nigam News: 6 महीने से वेतन-पेंशन से वंचित जल निगम कर्मियों ने बांधी काली पट्टी, फतेहपुर समेत पूरे यूपी में मौन प्रदर्शन
UP School Merger News: फतेहपुर में गुलाबी गैंग का हल्ला बोल, 5000 स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ बांधी काली पट्टी
Fatehpur News Today: फतेहपुर में नवागत DPO दीप्ति त्रिपाठी ने संभाला कार्यभार, सभी सीडीपीओ को सौंपीं जिम्मेदारियां

Follow Us