Former President Ramnath Kovind In Kanpur : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कानपुर,शहर के प्रमुख नागरिकों से की मुलाक़ात
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे .सर्किट हाउस पहुँचकर पूर्व राष्ट्रपति का शहर के प्रमुख नागरिकों से मुलाकात की. उनके साथ पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रहीं.

हाईलाइट्स
- कानपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद साथ मे पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद
- शहर के प्रमुख नागरिकों से सर्किट हाउस में की मुलाकात
- कपड़ा कमेटी के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
Former President reached Kanpur : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ कानपुर के सर्किट हाउस पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में शहर के कई लोगों से मुलाकात की. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व कैबिनेट मंत्री भी उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे. रामनाथ कोविंद कल कपड़ा कमेटी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शहर पहुंचे हैं.
सड़क मार्ग से पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ से सड़क मार्ग से कानपुर पहुंचे. दरअसल पूर्व राष्ट्रपति कानपुर के दो दिन के दौरे पर इसलिए पहुंचे क्योंकि 25 जून को शहर में कपड़ा कमेटी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लाजपत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वे शिरकत करेंगे.
शनिवार को सर्किट हाउस में शहर के प्रमुख नागरिकों से मुलाक़ात कर वार्ता की. पूर्व राष्ट्रपति से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और नंद गोपाल नंदी व प्रतिभा शुक्ला समेत कई भाजपा नेताओं ने उनसे मुलाकात की.
शहर के प्रमुख नागरिकों से की मुलाक़ात
वही पूर्व राष्ट्रपति ने कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे से भी मुलाकात की. जहां उन्होंने कानपुर के विकास कार्यों के बारे में पूछा.पूर्व राष्ट्रपति से मिलने के लिए करीब 100 लोगों और रिश्तेदारों की मुलाकात इन दो दिन में कराई जाएगी. कानपुर देहात में रहने वाले पूर्व राष्ट्रपति के परिजनों ने भी उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे. जहां सभी ने उनका हाल जाना और कुशल क्षेम पूछा.