Kanpur Mayor Candidate Nomination News : लड़की हूँ-लड़ सकती हूं के नारे के साथ कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने किया नामांकन
कानपुर में आज नामांकन का आखिरी दिन है जहां पार्षद पद के प्रत्याशी व मेयर प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंच रहे है ,उधर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी आशनी अवस्थी ने भी नगर निगम पहुंचकर नामांकन दाखिल किया.
हाईलाइट्स
- कांग्रेस मेयर प्रत्याशी आशनी अवस्थी ने भरा नामांकन
- कानपुर नगर निगम के भ्रष्टाचार को मिटाना अहम काम
- जनता के हर समस्याओं को सुनकर करेंगी निवारण
Congress mayor candidate filed nomination : कानपुर में सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है, जहां नगर निगम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं, नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है . इसी कड़ी में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी आशनी अवस्थी भी पति विकास अवस्थी के साथ नगर निगम पहुंची जहां उन्होंने अपना फाइनल नामांकन पत्र भरा, साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम के जो भी भ्रष्टाचार है उन्हें खत्म करना प्राथमिकता है.
लड़की हूँ लड़ सकती हूं के नारे के साथ बढ़ेंगी आगे
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी आशनी अवस्थी नामांकन भरकर नगर निगम से निकली तो मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर उनकी हर समस्याओं को सुनकर काम किया जाएगा, नगर निगम के भ्रष्टाचार को खत्म करना प्राथमिकता होगी, कांग्रेस पार्टी ने मुझपर जो भरोसा जताया है उसे आगे लेकर जाऊंगी,अंत में उन्होंने केवल इतना ही कहा कि लड़की हूँ लड़ सकती हूं.