Kanpur Dehat Accident : कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर एक की मौत,5 घायल
कानपुर देहात में तेज रफ्तार कार और ऑटो में भीषण भिड़ंत हो गई इस भिड़ंत में ऑटो के परख्च्चे उड़ गए वहीं ऑटो में सवार आधा दर्जन सवारियों में चीख पुकार मच गई मौजूद राहगीरों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक अस्पताल भिजवाया जहां 1 की मौत हो गई जबकि 5 घायल है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
हाईलाइट्स
- कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली स्थित पुखरायां के पास भीषण सड़क हादसा
- कार और ऑटो में टक्कर,ऑटो में सवार आधा दर्जन सवारियां घायल,1 की मौत
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने यातायात कराया सामान्य
car and auto collision in Kanpur Dehat : कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली स्थित पुखरायां के पास रविवार को सवारी से भरी ऑटो को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए इस दौरान ऑटो में सवार सवारियों में चीत्कार मच गई, आनन फानन में राहगीरों ने एम्बुलेंस व पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की मदद से गम्भीर रूप से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 घायलों का इलाज किया जा रहा है.जिसमें 4 की स्थिति गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया है. वही घटना के बाद कार सवार फरार हो गया.
ऑटो में मच गई चीख पुकार
जानकारी के मुताबिक रविवार को कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हांसेमऊ गांव के पास भीषण सड़क हादसे से हड़कम्प मच गया यह सड़क हादसा नेशनल हाइवे पर हुआ बताया जा रहा बरौर से सवारियां लेकर ऑटो भोगनीपुर की ओर आ रहा था , ऑटो भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हांसेमऊ गांव के पास पहुंचा ही था कि ऑटो में पीछे से एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर लगने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया वहीं ऑटो में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई
आनन फानन में मौके पर स्थानीय लोगो ने पहुंचकर ऑटो से घायलों को बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी ,हादसे की सूचना पर पहुंचे भोगनीपुर कोतवाल अजयपाल सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिये सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया है. जिसमें घायल अफजाल, सैफ , संतोष, रामा ,छोटी ,रानी देवी का उपचार किया जा रहा है,वही चिकित्सकों के द्वारा छोटेलाल को मृत घोषित कर दिया गया, वही हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों के द्वारा रानी देवी, रामा, छोटी, अफजाल को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया.
4 घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर
इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति छोटेलाल की मौत हो गई जिसकी सूचना परिजनों को दी गई जहां परिजनों में कोहराम मच गया,पुलिस ने छोटेलाल के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा पुलिस ने क्रेन से हाइवे पर पड़े ऑटो को हटवाया, और ट्रैफिक सामान्य करवाया भोगनीपुर कोतवाल अजयपाल सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है. मृतक छोटेलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाही की जायेगी.