Kanpur News: 3 साल के बच्चे को लेकर रैबीज का इंजेक्शन लगवाने सीएचसी पहुंची मां ! पर्चा बनवाकर आयी वापस तो गायब मिला बच्चा
कानपुर के शिवराजपुर सीएचसी (Shivrajpur Chc) से 3 साल का बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है. दरअसल बच्चे की मां बच्चे को रैबीज का इंजेक्शन लगवाने ले गयी थी. पर्चा बनवाने के लिए उसने बच्चे को कुर्सी पर बैठा दिया और लाइन में लग कर पर्चा बनवाने लगी. जब वापस आयी तो बच्चा गायब था. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं जिसमें एक महिला बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दी है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
शिवराजपुर सीएचसी से 3 साल का बच्चा चोरी, मचा हड़कंप
आजकल बच्चा चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. कानपुर के शिवराजपुर सीएचसी से एक ऐसा ही मामला सामने आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक शिवराजपुर थाना क्षेत्र रवालापुर गांव में रहने वाली अरुणा देवी बुधवार को अपने तीन वर्षीय बच्चे को लेकर सीएचसी गयी थी, दरअसल वह अपने बच्चे को रैबीज का इंजेक्शन लगवाने गयी थी, क्योंकि उसे आवारा कुत्ते ने काट लिया था. जब वह लाइन में लगकर इंजेक्शन का पर्चा बनवाने लगी तभी कुर्सी पर बैठे बच्चे को कोई चुरा ले गया.
पर्चा बनवाने लगी मां, तभी गायब हो गया बच्चा
अरुणा पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगी तो उसने बच्चे को कुर्सी पर बैठा दिया. थोड़ी देर बाद जब वह वापस आयी तो बच्चा वहाँ नहीं था. बच्चा वहां न मिलने पर उस माँ का कलेजा फट गया और जोर-जोर से दहाड़ मारकर रोने लगी. इधर-उधर पुकारा ढूढ़ने पहुंची लेकिन बच्चा नहीं मिला. महिला का शोर और रोने की आवाज सुन मौजूद लोग पहुंचे और अस्पताल प्रशासन को जानकारी दी.
सीसीटीवी में महिला चोर बच्चे को ले जाते दिखी
उधर बच्चा गायब होने की सूचना पर सीएचसी प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. सीएचसी प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची शिवराजपुर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में नारंगी रंग की साड़ी पहने एक महिला गोद में बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दी है. एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि महिला के देवर की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर बच्चा चोर महिला की तलाश की जा रही है. यहां के लोगों व स्टॉफ से भी पूछताछ की जाएगी.