
Yamuna Expressway Road Accident: मथुरा स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण दर्दनाक हादसा ! तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित बस से जा टकराई, पांच की जिंदा जलकर हुई मौत
Mathura Road Accident
मथुरा-यमुना एक्सप्रेसवे (Mathura-Yamuna Expresswaय) पर आज सुबह बेहद दर्दनाक हादसा (Painful Accident) हो गया. तेज रफ्तार निजी बस अचानक अनियंत्रित हो गयी, तभी पीछे से आ रही स्विफ्ट कार बस में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहनों में भीषण आग (Fire) लग गई. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत (Burnt To Death). घटनास्थल पर डीएम समेत एसएसपी पहुँचकर हादसे की जानकारी ली और मृतकों की शिनाख्त शुरू कर दी है.

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 जिंदा जले
मथुरा (Mathura) के थाना महावन (Mahavan) क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर स्लीपर निजी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई उसी लेन में पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार बस से जा भिड़ी. कार सवार कुछ समझ पाते तबतक दोनों ही वाहनों में विकराल आग लग गयी. कार सवारों को निकलने का मौका भी नहीं मिल पाया, इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी. जबकि बस में कुछ घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. उधर घटना की सूचना पर पहुँची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

बस और कार की टक्कर कार सवार 5 लोग जिंदा जले
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताज नगरी आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार निजी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई तभी पीछे से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार इस बस से जा टकराई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का डीजल टैंक फट गया और उसमें भीषण आग लग गई. जिसकी चपेट में स्विफ्ट कार भी आ गई और कार में बैठे पांच लोग कुछ समझ पाते कार धू धूकर कर जलने लगी और देखते ही देखते इस घटना में कार सवार पांच लोग जिंदा जल गए.
मृतकों की शिनाख्त के किए जा रहे प्रयास
उधर दूसरी तरफ आग लगने से बस में सवार करीब 50 यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन अफसोस कार सवार लोगों को निकलने का मौका ही नहीं मिला जिससे वह जिंदा जल गए. वहीं कुछ यात्री इस घटना में घायल भी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इतनी बड़ी घटना होने के बाद घटनास्थल पर डीएम, एसएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया फिलहाल अभी तक मृतकों की कोई भी शिनाख्त नहीं हो सकी है.
यूपी के यमुना एक्सप्रेस वे में भीषण हादसा. कार और बस की टक्कर से लगी आग. पांच लोगों की दर्दनाक मौत. घटना मथुरा जिले के महावन क्षेत्र की बताई जा रही है@Uppolice @mathurapolice pic.twitter.com/K0jERcsrVz
— युगान्तर प्रवाह (@yugantarpravah) February 12, 2024
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आज सुबह यह घटना महावन थाना क्षेत्र के आगरा-नोएडा रोड पर हुई है जहां एक बस आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी तभी उसका एक टायर पंचर हो गया जिस वजह से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई इसके बाद पीछे से आ रही एक कार इस बस से टकरा गई जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई कर सवारो को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला जिससे पांचो की जलकर मौत हो गई इस घटना में कुछ बस यात्री भी घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है तो वही लगातार मृतकों की शिनाख्त के प्रयास भी किये जा रहे हैं.
